विराट कोहली को युजवेंद्र चहल से बात करनी चाहिए - सौरव गांगुली - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली को युजवेंद्र चहल से बात करनी चाहिए – सौरव गांगुली

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal. (Photo Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में यदि किसी भारतीय गेंदबाज के लिए सबसे बुरा साबित हुआ तो वह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए जिन्होंने अपने 4 ओवर में 64 रन खर्च करके भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक मैच में सबसे महंगे साबित होने वाले गेंदबाज बन गयें है.

हेनरिक क्लासें ने ली जमकर क्लास

युजवेंद्र चहल को यदि किसी गेंदबाज ने दूसरे टी20 मैच में सबसे अधिक किसी बल्लेबाज ने पिटाई की तो वह अफ्रीका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासें थे जिन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 69 रन की पारी खेल दी जिसके बाद अफ्रीका की टीम को इस मैच को जीतने में अधिक तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ा. क्लासें ने चहल को इस मैच में अकेले 5 छक्के मारे थे और इस कारण पूरे मैच में चहल एक मामूली से गेंदबाज दिखाई दिए जिनके आगे अफ्रीका की टीम वनडे सीरीज में संघर्ष कर रही थी.

विविधताएँ लानी होगी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इसी पर इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि चहल को अपनी गेंदबाजी में विविधतायें लानी होगी जिसके बाद वे बल्लेबाज को परेशान करने में कामयाब हो सकेंगे. 45 साल के गांगुली ने साथ में ये भी कहा कि विराट कोहली को ऐसे समय पर चहल से बात करनी चाहिए.

हालात चहल के लिए काफी कठिन है

अफ्रीका के हालात पर बता करते हुए गांगुली ने कहा कि “चहल के लिए इस समय हालात काफी कठिन है और मुझे लगता है कि इस समय विराट कोहली को उनसे बात करनी चाहिए क्योंकी उन्हें यदि चहल को एकमात्र स्पिनर के रूप में खिलाना है तो उनके साथ काफी काम करना होगा साथ ही चहल को अपनी गेंदबाजी में कुछ विविधताएं लानी होगी. मुझे लगता है कि चहल इन सभी बातों से सीखकर वापसी करेंगे. और यदि वे अपनी गेंदों  में फ्लिपर का अधिक उपयोग करेंगे तो और सफल हों सकेंगे.”

close whatsapp