"40 गेंदों में जड़ेंगे शतक..."- टी20 वर्ल्ड कप से पहले Virat Kohli को लेकर सौरव गांगुली की बड़ी भविष्यवाणी

“40 गेंदों में शतक जड़ सकते हैं…”- टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली को लेकर सौरव गांगुली की बड़ी भविष्यवाणी

आईपीएल 2024 में विराट कोहली 8 मैचों में 63.17 के औसत और 150.4 के स्ट्राइक रेट से 379 रन बना चुके हैं।

Virat Kohli & Sourav Ganguly (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli & Sourav Ganguly (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) RCB के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए कोहली का यह फॉर्म विरोधियों के लिए घातक हो सकता है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली का मानना है कि विराट कोहली इस वक्त जिस आक्रामकता से खेल रहे हैं, उस हिसाब से वह 40 गेंदों में शतक जड़ सकते हैं।

सबसे जरूरी बात बिना किसी डर के खेलना है- सौरव गांगुली 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में सफलता पाने के लिए निडर और आक्रामक रुख अपनाने की जरूरत है।

सौरव गांगुली ने दिल्ली में एक मीडिया इवेंट के दौरान बात करते हुए कहा, ‘भारत के लिए सबसे जरूरी बात बिना किसी डर के खेलना है। उम्र और टी20I में युवाओं को खेलने के बारे में कोई सख्त नियम नहीं है, जेम्स एंडरसन अभी भी टेस्ट खेलते हैं और टेस्ट में 30 ओवर गेंदबाजी करते हैं, एमएस धोनी अभी भी छक्के लगाते हैं और दोनों अपने 40s समय में हैं। छक्के लगाना महत्वपूर्ण है, विराट 40 गेंदों में शतक लगा सकते हैं। यह टी-20 में निडर होकर खेलने के बारे में है।’

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) 8 मैचों में 63.17 के औसत और 150.4 के स्ट्राइक रेट से 379 रन बना चुके हैं। जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

भारत को बाहर जाकर हिट करने की जरूरत है- सौरव गांगुली 

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड में युवा और अनुभव का मिश्रण रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) , सूर्या, शिवम दुबे और पांड्या जैसे बल्लेबाजों की सिक्स-हिटिंग क्षमता की तारीफ की है।

‘अनुभव और युवाओं का बैलेंस होना चाहिए, बड़ी टीमों के साथ ऐसा है। आपको सभी प्रदर्शनों (आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय) को देखना होगा। भारत को बाहर जाकर हिट करने की जरूरत है। रोहित, विराट, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या ये सभी असाधारण टैलेंट हैं और उनकी छक्के मारने की क्षमता जबरदस्त है।’

close whatsapp