दक्षिण अफ्रीका ने नामुमकिन को किया मुमकिन, इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में जगह की पक्की - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका ने नामुमकिन को किया मुमकिन, इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में जगह की पक्की

26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप टी-20 का फाइनल मैच खेला जाएगा।

South Africa Beat England (Pic Source-Twitter)
South Africa Beat England (Pic Source-Twitter)

ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से मात देकर इतिहास रच दिया। उन्होंने पहली बार इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई है और अब 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप टी-20 का फाइनल मैच खेला जाएगा।

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के ओपनर्स ने काफी धमाकेदार शुरुआत की। ताजमिन ब्रिट्स ने 55 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए जबकि लौरा वोल्वार्ट ने 44 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन बनाए। मारिजेन कैप ने 13 गेंदों में चार चौकों की मदद से 27 रन की नाबाद बहुमूल्य पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 164 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से अनुभवी स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि लॉरेन बेल ने 1 विकेट अपने नाम किया।

दक्षिण अफ्रीका ने 6 रन से जीता यह ऐतिहासिक मैच

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन ही बना पाई। टीम ने शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन लगातार अंतराल में विकेट गिरने की वजह से वो 6 रन से यह मैच हार गई।

डेनियल वॉट ने टीम के लिए शानदार शुरुआत की और 30 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। सोफिया डंकले ने 16 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। नताली साइवर-ब्रंट ने 34 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 40 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। कप्तान हीथर नाइट ने 25 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से ए काका ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि शबनीम इस्माइल ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। अब 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।

close whatsapp