भारत में कदम रखते ही शुरू हो गई दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवुमा की बयानबाजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत में कदम रखते ही शुरू हो गई दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवुमा की बयानबाजी

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून को दिल्ली के अरूज जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा पहला टी-20 मैच।

Temba Bavuma
Temba Bavuma. (Photo by Dan Mullan/Getty Images)

भारत पांच टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगा, जिसकी शुरुआत 9 जून से नई दिल्ली में शुरू होगी। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज तेज गेंदबाजों का सामना करने के आदी हैं, जिसको देखते हुए उनकी टीम के कप्तान तेम्बा बवुमा ने कहा कि वे भारत के खिलाफ सीरीज में उमरान मलिक पर पूरा ध्यान रखेंगे।

इसके साथ ही अफ़्रीकी कप्तान ने यह भी कहा कि, इतनी गति से गेंदबाजी खेलकर ही हमारे बल्लेबाज बड़े होते हैं। इस तरह की गेंदबाजी खेलने की हमें आदत है। आपको बता दें कि हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में उमरान मलिक ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी रफ़्तार से बड़े-बड़े बल्लेबाजों पर अपना कहर बरपाया था।

उमरान मालिक को लेकर तेम्बा बवुमा ने दिया बड़ा बयान

एनडीटीवी में छपे बयान के अनुसार सीरीज शुरू होने से पहले बवुमा ने कहा, “मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में हम तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए बड़े हुए हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद का सामना करना पसंद नहीं करता है। लेकिन आप जितनी तैयारी कर सकते हैं, करें।”

उन्होंने आगे कहा कि, “हमारे पास ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। हमारे पास भी ऐसे हथियार हैं। लेकिन उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए एक स्पेशल टैलेंट है और मुझे उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आईपीएल प्रदर्शन को दोहरा सकता है।”

उमरान मलिक को आईपीएल 2022 सीजन के इमर्जिंग प्लेयर के रूप में नामित किया गया था। मलिक ने औसतन 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की लगातार गेंदबाजी करते हुए 22 विकेट लेकर इस सीजन का अंत किया। उमरान ने आईपीएल 2022 में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सीजन की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी।

close whatsapp