सभी टीमें हो जाए तैयार, दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

सभी टीमें हो जाए तैयार, दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया

दक्षिण अफ्रीका टीम में क्विंटन डी कॉक की भी वापसी हुई है।

South Africa Team (Image Source: Getty Images)
South Africa Team (Image Source: Getty Images)

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और इस शानदार टूर्नामेंट के लिए सभी टीम कड़ी मेहनत कर रही है। तमाम लोग भी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज यानी 5 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने स्क्वॉड की घोषणा की है जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे।

भारतीय टीम की बात की जाए तो रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि हार्दिक पांड्या टीम में उपकप्तान के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे। टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अलावा क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भी आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

उन्होंने भी आज यानी 5 सितंबर को इस टीम की घोषणा की। दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए काफी मजबूत दिख रही है। टीम में क्विंटन डी कॉक की भी वापसी हुई है। उनके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर भी खेलते हुए नजर आएंगे।

इस समय काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हेनरिक क्लासेन को भी दक्षिण अफ्रीका स्क्वॉड में शामिल किया गया है। एडन मार्करम भी इस समय टॉप फॉर्म में है और उनको भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जाएगा।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए यह रही दक्षिण अफ्रीका टीम:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, सिसंदा मगाला, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन।

तेज गेंदबाजों के रूप में टीम के पास कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे है। स्पिनर्स में केशव महाराज और तबरेज शम्सी को टीम में शामिल किया गया है।

बता दें, अभी तक दक्षिण अफ्रीका टीम ने एक बार भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है। हालांकि अब आगामी संस्करण को टीम जरूर जीतना चाहेगी। टीम में युवा खिलाड़ी भी है और अनुभवी खिलाड़ी भी। अब देखना यह है कि दक्षिण अफ्रीका टीम आगामी संस्करण में कैसा प्रदर्शन करती है।

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन