टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका के स्क्वॉड का हुआ ऐलान, दो अनकैप्ड प्लेयर्स को मिली जगह
ICC T20 World Cup 2024 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है।
अद्यतन - अप्रैल 30, 2024 3:14 अपराह्न

आईपीएल 2024 के खत्म होने के ठीक बाद 1 जून से टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस ICC टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें धीरे-धीरे अपने स्क्वॉड का ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका बोर्ड ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दो अनकैप्ड प्लेयर्स को अफ़्रीकी टीम में शामिल किया है।
एडन मार्करम इस टीम के कप्तान होंगे। वहीं, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी जैसे गेंदबाज को ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर मौका दिया गया है। साउथ अफ्रीका की व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। ये मेगा इवेंट यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। एडन मार्करम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में अफ्रीकी टीम की कप्तानी करेंगे।
साउथ अफ्रीका ने दो अनकैप्ड प्लेयर्स को भी टीम में शामिल किया है, जिनमें बल्लेबाज रयान रिकेलटन और तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन शामिल हैं। ट्रेवलिंग रिजर्व का हिस्सा रहे, एनगिडी काफी समय से टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उनकी फॉर्म पिछले कुछ समय से चिंता का कारण रही है। नांद्रे बर्गर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, वो IPL राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।
बता दें कि अनकैप्ड प्लेयर्स को SA20 लीग के प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह मिली है। इस बल्लेबाज ने 58.88 के औसत से 8 मैचों में 530 रन बनाए था। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार था। वहीं, बार्टमैन ने 8 मैचों में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप के लिए 18 विकेट चटकाए थे। टीम में क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ऐडन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे बल्लेबाज शामिल हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स