मुख्य मुकाबला में दक्षिण अफ्रीका के ऊपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए: हबीबुल बशर - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुख्य मुकाबला में दक्षिण अफ्रीका के ऊपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए: हबीबुल बशर

अगर आप दक्षिण अफ्रीका टीम को इस समय चोकर्स कहेंगे तो उन्हें बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी: हबीबुल बशर

habibul bashar and south africa team (pic source-twitter)
habibul bashar and south africa team (pic source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप में 6 नवंबर को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से मात देकर उनके सेमीफाइनल में क्वालिफिकेशन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब दक्षिण अफ्रीका मुख्य मुकाबले में हारी हो। काफी लंबे समय से ऐसा देखा जा रहा है कि बड़े टूर्नामेंटों के मुख्य मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका हमेशा चोक कर जाती है और इसी वजह से उनको ‘चोकर्स’ भी कहा जाता है।

इसी के साथ बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने दक्षिण अफ्रीका टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक दक्षिण अफ्रीका टीम को चोकर्स कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा।

हबीबुल बशर ने क्रिक्ट्रैकर के शो रन की रननीति में कहा कि, ‘अगर आप दक्षिण अफ्रीका टीम को इस समय चोकर्स कहेंगे तो उन्हें बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हमेशा मुख्य मुकाबलों में हार दर्ज की है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह काफी आसान मुकाबला था क्योंकि नीदरलैंड ने इस टूर्नामेंट में काफी परेशानी झेली है। दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत काफी अच्छी तरह से की थी। भले ही टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ हार दर्ज की हो लेकिन यह मुकाबला उन्हें जीतना चाहिए था।’

दक्षिण अफ्रीका कप्तान टेम्बा बावुमा को लेकर हबीबुल बशर ने कही यह बात

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान की माने तो एनरिच नोर्टजे के अलावा कोई भी अन्य दक्षिण अफ्रीकाई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।

हबीबुल बशर ने आगे कहा कि, ‘एनरिच नोर्टजे के अलावा सभी दक्षिण अफ्रीकाई गेंदबाजों को रन पड़े। यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार थी और 159 रन का लक्ष्य इतना बड़ा भी नहीं था। लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया। दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसी वजह से वो लोग मुकाबलों में एक कम बल्लेबाज के साथ खेलते हैं।’

बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान ने अपनी जगह बना ली है और अब इन्हीं चारों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

close whatsapp