इधर साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने किया बांग्लादेश के साथ सीरीज के कार्यक्रम का एलान उधर बढ़ गई BCCI की चिंता - क्रिकट्रैकर हिंदी

इधर साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने किया बांग्लादेश के साथ सीरीज के कार्यक्रम का एलान उधर बढ़ गई BCCI की चिंता

बांग्लादेश के साउथ अफ्रीका दौरे से BCCI को आगामी IPL 2022 को लेकर हो सकती है मुश्किल।

South Africa to host Bangladesh (Image Source: CSA Twitter)
South Africa to host Bangladesh (Image Source: CSA Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए सभी विदेशी खिलाड़ियों को उपलब्ध कराने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

चूंकि, BCCI आगामी IPL 2022 का आयोजन मार्च के अंतिम सप्ताह से करने की उम्मीद कर रहा है। इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे पर जाने वाली है, जिसके चलते IPL 2022 के लिए खिलाड़ियों की उपलब्धता की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने BCCI को एक और सिरदर्द दे दिया हैं। CSA ने 9 फरवरी को मार्च में बांग्लादेश के साउथ अफ्रीका दौरे की घोषणा की है। जिससे आगामी IPL 2022 में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाड़ियों की उपलब्धता पर संदेह नजर आ रहा है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने की बांग्लादेश दौरे की पुष्टि की

CSA ने कहा बांग्लादेश क्रिकेट टीम मार्च-अप्रैल में तीन वनडे मैचों और दो टेस्ट मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। यह द्विपक्षीय सीरीज 18 मार्च से 12 अप्रैल के बीच साउथ अफ्रीका के चार मैदानों पर खेली जाएगी। यह दौरा दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों वनडे और टेस्ट सीरीज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं।

CSA ने आधिकारिक बयान में कहा कि, “सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन दो वनडे मैचों की मेजबानी करेगा, तीसरा वनडे जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा, जबकि तटीय शहर डरबन और गक्बेरहा में टेस्ट मैच खेले जाएंगे।”

बता दें, बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका में एक कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, प्रोटियाज टीम ने हाल ही में भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से और वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी है। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में साउथ अफ्रीका इसी तरह के प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद करेगा।

बांग्लादेश के दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है –

पहला वनडे – 18 मार्च, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

दूसरा वनडे – 20 मार्च, इंपीरियल वांडरर्स, जोहान्सबर्ग

तीसरा वनडे – 23 मार्च, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

पहला टेस्ट: 31 मार्च से 4 अप्रैल, हॉलीवुडबेट्स किंग्समीड, डरबन

दूसरा टेस्ट: 8-12 अप्रैल, सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट ग्राउंड, गक्बेरहा

close whatsapp