SA vs AUS: दूसरा टी-20 प्रीव्यू, जाने इस मुकाबले की प्लेइंग XI, लाइव स्ट्रीमिंग और बाकी डिटेल्स के बारे में - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs AUS: दूसरा टी-20 प्रीव्यू, जाने इस मुकाबले की प्लेइंग XI, लाइव स्ट्रीमिंग और बाकी डिटेल्स के बारे में

ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों ने पहले टी-20 मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

SA vs AUS (Photo Source: Twitter)
SA vs AUS (Photo Source: Twitter)

डरबन में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 111 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श और टिम डेविड ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला इसी वेन्यू पर 1 सितंबर को खेला जाएगा।

पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट होकर 226 रन बनाए थे। टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 49 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 92 रन की नाबाद पारी खेली थी जबकि टिम डेविड ने 28 गेंद में 7 चौके और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 115 रन पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों ने पहले टी-20 मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि अगर दक्षिण अफ्रीका को इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें दूसरा मैच जीतना बेहद जरूरी है।

जाने पिच के बारे में:

डरबन के किंग्समीड की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे। उनके ऊपर 227 रनों के लक्ष्य का भारी दबाव था। दूसरे टी-20 में भी दोनों तरफ से काफी रन देखने को मिलेंगे।

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI:

दक्षिण अफ्रीका:

दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। केशव महाराज को प्लेइंग 11 में खेलते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI:

एडेन मार्कराम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएट्जी/केशव महाराज, लिजाद विलियम्स, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।

ऑस्ट्रेलिया:

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो वो दूसरे टी-20 मैच में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी क्योंकि पहले मैच में सभी खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई थी। एडम जम्पा को टीम में शामिल किया जा सकता है।

संभावित प्लेइंग XI:

मैट शॉर्ट, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट/एडम जम्पा, नाथन एलिस, तनवीर सांघा और स्पेंसर जॉनसन।

हेड टू हेड:

दोनों टीमों के बीच अभी तक 23 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 8 में जीत दर्ज की है जबकि आस्ट्रेलिया ने 15 मुकाबले जीते हैं।

ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल:

मुकाबला भारत के समय के अनुसार शाम को 9:30 बजे से शुरू होगा। इसका लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स में होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग disney+ हॉटस्टार।

close whatsapp
3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट IPL 2024: इन 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर फ्रेंचाइजियों ने कर दी बड़ी गलती मुंबई इंडियंस के हुए हार्दिक पांड्या..! गुजरात टाइटंस के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन