ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी WTC फाइनल में टीम इंडिया को पड़ी है भारी! अंजुम चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी WTC फाइनल में टीम इंडिया को पड़ी है भारी! अंजुम चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Rishabh Pant Anjum Chopra (Photo Source: Twitter)
Rishabh Pant Anjum Chopra (Photo Source: Twitter)

भारतीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। ऋषभ पंत को सर्जरी से भी गुजरना पड़ा है। क्रिकेट के मैदान में वापसी करने के लिए ऋषभ पंत ने रिहैब की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऋषभ पंत सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपडेट देते रहते हैं।

टीम इंडिया को हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। टींम इंडिया गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपॉर्टमेंट में बुरी तरह फेल होते हुए नजर आई। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा का कहना है कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी भारत के हार का बड़ा कारण रही है।

भरत ने अच्छा कीपिंग की- अंजुम चोपड़ा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली पारी में भारत 296 रन ही बना पाई थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया द्वारा निर्धारित 444 रनों का पीछा करते हुए टीम 234 रनों पर ऑलआउट हो गई। और ऑस्ट्रेलिया ने नौवें आईसीसी खिताब पर कब्जा किया।

हाल ही में न्यूज18 पर बात करते हुए अंजुम चोपड़ा ने कहा, ‘सच में उनकी गैरमौजूदगी भारी थी, लेकिन केएस भरत के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए उन्होंने बहुत अच्छी कीपिंग की है। यह उनका प्राथमिक काम था और उन्होंने इसे बखूबी से निभाया। अगर हम कहते हैं कि हमें उनकी बल्लेबाजी पर भरोसा करना होगा और क्योंकि हमारे पास उस तरह का प्रदर्शन नहीं था जो ऋषभ पंत टीम को दे सकें तो मुझे लगता है कि हम शायद इसे गलत तरीके से देख रहे हैं।’

बल्लेबाजों को लेकर अंजुम चोपड़ा ने कही यह बात

भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी और अब तक टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप का सूखा जारी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। अंजुम चोपड़ा ने भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, ‘हमारे पास एक शीर्ष क्रम है जिसे बल्लेबाजी करनी है।’

‘एक मध्य क्रम जिसे समर्थन करना है और एक लोअर ऑर्डर जिन्हें सिर्फ सहायता की जरूत है। अगर आप चीजों को घूमाते हैं तो आप चीजों को गलत तरीके से पढ़ रहे हैं। यह कहने के बाद ऋषभ एक क्वालिटी प्लेयर है और जितनी जल्दी वह वापस आते हैं, मेरे जैसे फैंस और सभी लोगों के लिए बेहतर होगा।’

close whatsapp