भारत-साउथ अफ्रीका का पहला वनडे मैच देखने से पहले ये खबर जरूर पढ़े - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत-साउथ अफ्रीका का पहला वनडे मैच देखने से पहले ये खबर जरूर पढ़े

पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा पहला वनडे मैच।

India's Jasprit Bumrah (C) celebrates with India's captain Virat Kohli (L) and teammates after taking the wicket of Bangladesh's Soumya Sarkar for 25 during the 2019 Cricket World Cup warm up match between Bangladesh v India at Sophia Gardens stadium in Cardiff, south Wales, on May 28, 2019. (Photo by Glyn KIRK / AFP) (Photo credit should read GLYN KIRK/AFP/Getty Images)
 Jasprit Bumrah, Virat Kohli (Photo by Glyn KIRK / AFP) (Photo credit should read GLYN KIRK/AFP/Getty Images)

आज इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, जहां इस सीरीज में कुल 3 मुकाबले खेले जाएंगे। मेजबान देश पहले ही टेस्ट सीरीज जीतकर उत्साह से लबरेज है, जो वहीं टीम इंडिया इस दौरे पर पहली सीरीज जीत के इरादे उतरेगी। साथ ही वनडे मुकाबले के लिए टीम में नए-नए खिलाड़ी जुड़ चुके हैं, जो सफेद गेंद के महारथी हैं। इस कड़ी में हम आपको पहले वनडे से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां साझा करने जा रहे हैं।

पहले वनडे के लिए भारत-साउथ अफ्रीका की क्या होने वाली है टीम?

अगर आंकड़ों का खेल देखें तो मेजबान देश आगे नजर आता है, लेकिन हाल की फॉर्म पर नजर डाली जाए तो टीम इंडिया मजूबत नजर आ रही है। जहां भारतीय टीम के पास अनुभव के साथ-साथ युवा जोश भी है, जो टीम को संतुलन देने का काम करेगा। दूसरी ओर अफ्रीका को उनके घरेलू मैदान का फायदा हो सकता है, वहीं भारतीय समय के तहत दोपहर 2 बजे इस मुकाबले की शुरूआत होगी।

*पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा पहला वनडे मैच।
*बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है बोलैंड पार्क की पिच।
*मैच के दौरान मौसम रहेगा पूरी तरह से साफ, नहीं होगा बारिश।
*दर्शक Star Sports Network पर देख सकेंगे मैच।

एक नजर दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर

*टीम इंडिया में हो रही है धवन, चहल और भुवी की वापसी।
*अफ्रीका टीम में तबरेज़ शम्सी- केशव महाराज करेंगे स्पिन अटैक।
*साथ ही मेजबान टीम से रबाडा नहीं खेल रहे अब वनडे सीरीज।

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, जेनमैन मालन, टेम्बा बावुमा (सी), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ / ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी

टीम इंडिया- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर/शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

close whatsapp