दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरे टी20 मैच में ये हालात रह सकते है - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरे टी20 मैच में ये हालात रह सकते है

Junior Dala of South Africa. (Photo Source: Twitter)
Junior Dala of South Africa. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच चल तीन मैच की 20 सीरीज स समय बेहद रोमांचक मोड़ पर है क्योंकी ये 1-1 की बराबरी पर है और केपटाउन में खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी मैच ये तय करेगा कि कौन सी टीम इस टी20 सीरीज की विजेता बनेगी. जिस तरह से अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासें ने दूसरे टी20 मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था उसके बाद से ये सीरीज अब जीवित हो चुकी है और शनिवार को खेला जाने वाला आखिरी मैच में अब कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

केपटाउन जहाँ से भारतीय टीम ने अपने इस दौरे की शुरुआत की थी अब उसे यहीं पर टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेलकर अंत भी करना. न्यूलैंड्स के मैदान में खेला जाने वाला ये आखिरी मैच भारतीय टीम के लिए थोडा खुशी भरा हो सकता है क्योंकी पिछली बार भारत ने यहाँ पर जीत दर्ज की थी और टीम इस बार यही करना चाहेगी.

पिच और हालात

न्यूलैंड्स के मैदान में जब वनडे सीरीज के मैच खेले गयें थे तो इस पिच की सतह थोड़ी धीमी दिखी थी जिस पर गेंद पड़कर कुछ रूककर बल्लेअब्ज़ की तरफ आ रही थी इससे धीमी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को मदद मिलना तय है क्योंकी इस पिच में आखिरी टी20 मैच को लेकर अधिक बदलाव नहीं होने वाले है. पहले दोनों टी20 मैच में स्पिन गेंदबाजों की काफी पिटाई हुई है लेकिन इस मैच में स्पिन गेंदबाज काफी अहम रोल निभा सकते है.

दोनों टीमें

सेंचुरियन में खेले गयें दूसरे टी20 मैच में अफ्रीका के गेंदबाजों ने अहम भूमिका अदा की थी क्योंकी उन्होंने पहले 6 ओवर में ही भारतीय टीम के 3 विकेट निकालने के साथ सिर्फ 45 रन ही बनाने दिए थे जिस कारण भारतीय टीम इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और अफ्रीका की टीम को सिर्फ 189 रन का छोटा सा टारगेट जिसे अफ्रीका की टीम को हासिल करने में कोई भी तकलीफ नहीं हुईं.

इस मैच में अफ्रीका की टीम कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगी और एक बार फिर से उसी टीम के साथ उतरेगी कजो उसने पहले 2 टी20 मैच में उतारी थी.

संभावित अंतिम ग्यारह : जॉन-जॉन स्मट्स, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), जेपी ड्यूमिनी (कप्तान),डेविड मिलर, फरहान बेहारदिन, क्रिस मॉरिस, एंडील फेहलुकवेओ, जूनियर डाला, डेन पटेर्सन,तबरेज शम्सी.

भारत

भारतीय टीम इस मैच को जीतकर इस दौरे का सुखद अंत करने की पूरी कोशिश करेगी, पिछले टी20 मैच में बुमराह के घायल हो जाने के कारण उन्हें काफी तकलीफ उठानी पड़ी थी लेकिन ऐसी उम्मीद है कि इस आखिरी टी20 मैच में वे फिट होकर वापसी करेंगे और टीम को इस मैच में जीत दिलाने में अहम योगदान देंगे. सुरेश रैना एकबार फिर ससे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते जहाँ पर उन्होंने पहले 2 टी20 मैच में अच्छी बैटिंग की है इसके बाद कप्तान विराट कोहली और मनीष पाण्डेय बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.

संभावित अंतिम ग्यारह : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बूमराह, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल.

यहाँ पर देखिये क्रिकट्रैकर की तीसरे टी20 मैच को लेकर संभावना :

close whatsapp