दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत पहले टेस्ट के पहले दिन खिलाड़ियों ने बनायें ये रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत पहले टेस्ट के पहले दिन खिलाड़ियों ने बनायें ये रिकॉर्ड

Bhuvneshwar Kumar wicket भुवनेश्वर कुमार
Bhuvneshwar Kumar celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जा रहा है जिसमे पहले दिन के खेल के बाद ये कहा जा सकता है कि इसमें तेज गेंदबाजों का बोल बाला रहने वाला है और पहले दिन इस विकेट पर कुल 13 बल्लेबाज आउट हुए जिसमे दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम और भारत के तीन विकेट शामिल है.

पहली के अनुसार अच्छा स्कोर इस पिच पर

पहले दिन जहां शुरू के समय भारतीय तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के उपरी क्रम को तहस नहस कर दिया था और सिर्फ 12 रन पर तीन विकेट कर दिए जिसके बाद एबी डिविलियर्स और कप्तान फाफ ड्यू प्लेसिस ने अपनी टीम को सँभालने का काम किया जिस कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम इस पिच पर 286 रन बनाकर आलआउट हो गयी जो पहली पारी के अनुसार इस पिच पर काफी अच्छा स्कोर है.

दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा

जिस समय इस पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हुआ तो भारतीय टीम के भी तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और अभी टीम का स्कोर सिर्फ 28 रन ही है इसलिए दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा की दक्षिण अफ्रीकी पेस अटैक के सामने किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है.

पहले दिन के खेल के बाद ये रिकॉर्ड बने

  1. ऐसा चौथी बार हुआ है जब भारत ने बाहर टेस्ट सीरीज की शुरुआत की हो और उसके पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में विरोधी टीम बिना कोई खाता खोले बैगेर अपना पहला विकेट गवां दे इससे पहले कपिल देव ने दो बार 1992/93 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 1993 में श्रीलंका के खिलाफ किया था और जहीर खान ने भी एक बार इंग्लैंड में 2002 के दौरे पर ऐसा कारनामा किया था.
  2. विराट कोहली 2018 के अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच की पहली पारी में सिर्फ 5 रन बना कर आउट हो गयें जबकि इसके पिछले के वर्षो में उन्होंने हर बार 90 रन से ऊपर का ही स्कोर बनाया है. (123 रन साल 2014 में, 147 रन साल 2015 में 91 रन साल 2016 में और 122 रन साल 2017 में)
  3. डेल स्टेन ने शिखर धवन को कॉट एंड बोल्ड आउट करके अपने टेस्ट करियर में ऐसा 10 वीं बार किया जिसके साथ उन्होंने इस मामले में सबसे अधिक कॉट एंड बोल्ड करने वाले न्यूज़ीलैंड के रिचर्ड हेडली की बराबरी कर ली है.
  4. 12 रन पर तीन विकेट खों देना ऐसा दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने चौथी बार किया है इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1889 में 10 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए थे उसके बाद 1992 में भारत के खिलाफ 11 रन पर जिसमे दोनों ही सीरीज घर पर हुयीं है और इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ 1997 में फैसलाबाद टेस्ट में अफ़्रीकी टीम ने 12 रन पर तीन विकेट खो दिए थे.
  5. 20 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि दक्षिण अफ़्रीकी टीम के पहले तीन विकेट 29 गेंदों के अंदर पवेलियन लौट गयें हो.
  6. क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के ऐसे 5 वें और विश्व के 38 वें विकेटकीपर बन गयें है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पकड़ें हो. विराट कोहली का कैच डी कॉक के टेस्ट करियर का 100 वां कैच था.
  7. फाफ ड्यू प्लेसिस और एबी डिविलियर्स के बीच साल 2013 के बाद ये पहली टेस्ट क्रिकेट में शतकीय साझेदारी थी, जिसमे उन्होंने मिलकर चौथे विकेट के लिए 114 रन बनायें इससे पहले उन्होंने 2013 में जोहान्सबर्ग टेस्ट में भारत के खिलाफ ही 204 रन की साझेदारी की थी इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने चार साल में दो बार एक साथ बल्लेबाजी की लेकिन कभी 50 रन के ऊपर भी मिलकर नही बना सके.
  8. डेल स्टेन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में 10 वें नंबर पर आ गयें है स्टेन के नाम पर 418 टेस्ट विकेट है और उन्होंने हरभजन सिंह के 417 विकेट को पीछे छोड़ दिया है.
  9. ऐसा 10 वीं बार हुआ है जब भारतीय टीम ने घर से बाहर खेलते हुए विरोधी टीम को टेस्ट मैच के पहले ही दिन आलआउट कर दिया हो.
  10. जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 290 वे खिलाड़ी है.
  11. दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी बार अपने ही घर में भारत के खिलाफ पहले दिन के खेल में आलआउट हो गयीं इससे पहले 1996/97 के डरबन टेस्ट के दौरान पहली बार हुआ था.

close whatsapp