दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के मौसम पर डालिए एक नजर
पहले टेस्ट मैच में बारिश से खलल पड़ने की संभावना काफी अधिक बताई जा रही है।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - दिसम्बर 25, 2021 6:35 अपराह्न

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे के दिन 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज सेंचुरियन के मैदान से हो जाएगा। जिसको लेकर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम को लेकर पहली बार यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हो सकती है।
साल 2021 भारतीय टेस्ट टीम के लिए काफी शानदार कहा जा सकता है, जिसमें टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की तो वहीं इंग्लैंड में भी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम 2-1 की बढ़त बनाने में सफल रही जिसका आखिरी मैच साल 2022 में खेला जाएगा। इसी फॉर्म को देखते हुए अफ्रीका दौरे पर भी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद सभी को है।
भारतीय टीम के इस दौरे पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने का एक पहलू यह भी है कि पिछले 1 से 2 सालों में दक्षिण अफ्रीका की टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जिसके चलते टीम टीम के प्रदर्शन में भी गिरावट आई और मौजूदा समय में वह भारत के खिलाफ अपने ही देश में कमजोर टीम इस टेस्ट सीरीज के दौरान मानी जा रही है।
अफ्रीका टीम को इस साल श्रीलंका और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ घर पर ही टेस्ट सीरीज में हार का सामना भी करना पड़ा है। अब भारत जैसी मजबूत टेस्ट टीम का सामना करना उनके लिए किसी तरह से आसान नहीं होने वाला है। इससे पहले भारतीय टीम साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी, जिसमें उसे 2-1 से सीरीज हार सामना करना पड़ा था। हालांकि उस समय अफ्रीका टीम में फाफ डु प्लेसिस, एबी डी विलियर्स और हासिम अमला जैसे खिलाड़ी मौजूद थे।
पहले दिन पड़ सकता है बारिश का खलल
टेस्ट क्रिकेट में इस साल भारत को मौसम की वजह से काफी खलल का सामना मैच के दौरान करना पड़ा है। जिसके बाद एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार सेंचुरियन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के दौरान तापमान 16 से 26 डिग्री के बीच में रहने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं अगले 5 दिनों तक बारिश को लेकर बात की जाए तो उसका खलल काफी ज्यादा देखने को मिल सकता है, जिसके चलते कुछ सत्र भी पूरी तरह से खराब हो सकते हैं।