भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को हराकर वनडे सीरीज पर किया कब्ज़ा
अद्यतन - फरवरी 7, 2018 7:58 अपराह्न

भारतीय महिला टीम भी इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहाँ पर वो इस समय 3 वनडे और पांच टी20 मैच खेलने के लिए गयीं हुयीं है और भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे मैच में 88 रन से जीत हासिल करने के बाद अब दूसरे वनडे मैच में भी दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम को 178 रन से हराकर इस वनडे सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लिया.
स्मृति ने खेली शानदार पारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमे ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पूनम राउत ने पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की और इसके बाद पूनम 20 रन बनाकर आउट हो गयीं लेकिन स्मृति इस मैच में कुछ और ही सोचकर उतरी थी जिसके बाद उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेल दी और 135 रन की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम की स्थिति इस मैच में बेहद मजबूत कर दी.
वेदा ने खेली तेज पारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बड़े स्कोर की तरफ मैच को ले जाने का काम वेद कृष्णमूर्ति ने किया जिन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में 51 रन की पारी खेल दी इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी 69 गेंदों में 55 रन की नाबाद पारी खेली जिस कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाने में कामयाब हो सकी.
पूनम यादव ने दिखाया कमाल
दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाज इस बड़े स्कोर का पीछा करते समय साफ़ तौर पर दबाव में देखी गयीं जिसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिन गेंदबाज पूनम यादव ने इसका लाभ उठाया और इस मैच में सिर्फ 24 रन देकर 4 विकेट अपने नाम पर कर लिए. पूनम के अलावा दीप्ती शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड ने भी 2-2 विकेट अपने नाम पर किये वहीँ झूलन गोस्वामी ने भी 1 विकेट लिया. दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम इस मैच में 124 रन बनाकर आउट हो गयीं और इस मैच को 178 रन से हारने के साथ इस सीरीज को भी गवां बैठी.