SA v IND: फिर टूटा टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना, सेंचुरियन में मिली शर्मनाक हार - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA v IND: फिर टूटा टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना, सेंचुरियन में मिली शर्मनाक हार

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को एक पारी और 32 रनों से मात दी।

SA vs IND (Pic Source-Twitter)
SA vs IND (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को एक पारी और 32 रनों से मात दी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मैच में ना तो अच्छी बल्लेबाजी कर पाए और ना ही गेंदबाजी। भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 245 रन बनाए थे। टीम की ओर से केएल राहुल ने पहली पारी में 137 गेंदों में 14 चौके और चार छक्कों की मदद से 101 रनों की बेहतरीन पारी खेली। केएल राहुल के अलावा भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में विराट कोहली ने 38 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर ने 31 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर ने 287 गेंदों में 28 चौकों की मदद से 185 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने भारतीय टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

डीन के अलावा David Bedingham ने 56 रन बनाए जबकि मार्को जानसेन ने 147 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 84* रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके।

भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 131 रन पर सिमटी

भारतीय टीम दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 131 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 76 रन बनाए जबकि शुभमन गिल ने 26 रनों की पारी खेली। इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से Nandre Burger ने चार विकेट अपने नाम किए जबकि मार्को जानसेन ने तीन विकेट झटके। इस जीत के साथ दो मैच की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है।

https://twitter.com/SaadIrfan258/status/1740389914569806010

https://twitter.com/imleser82/status/1740389786098307075

https://twitter.com/100rabhsingh781/status/1740390953754751120

https://twitter.com/ishubhamsakhuja/status/1740377159485767753

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए