भारतीय बल्लेबाजों को भारी पड़ सकता है आखिरी सेशन, मॉर्केल ने बनाई खास रणनीति - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय बल्लेबाजों को भारी पड़ सकता है आखिरी सेशन, मॉर्केल ने बनाई खास रणनीति

Morne Morkel
Morne Morkel of South Africa celebrates. (Photo by Shaun Botterill/Getty Images)

डे नाइट टेस्ट में जिम्बाब्वे को 2 दिन में समेटने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्केल की नजर अब टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज पर जमीं है। टेस्ट सीरीज में मॉर्केल ने भारतीय बल्लेबाजों पर नकेल कसने की पूरी प्लानिंग कर ली है। 33 साल के तेज गेंदबाज का इरादा दिन के आखिरी सेशन के खेल में टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर करारा प्रहार करने का है।

मॉर्केल के मुताबिक, “हमारी कोशिश दिन के आखिरी सेशन में भारतीय बल्लेबाजों का विकेट निकालने की होगी, जब गेंद थोड़ी सॉफ्ट और कंडीशन टफ होती है। टेस्ट क्रिकेट में ज्यादातर रन टी-टाइम के बाद ही बनते हैं। लिहाजा, ये हमारे लिए बेहतर होगा अगर हम अपनी पूरी ताकत दिन के आखिरी सेशन में टीम इंडिया का विकेट लेने के लिए बचाकर रखें।”

मॉर्केल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ डे नाइट टेस्ट में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे । और, अब वो अपने इसी फॉर्म को भारत के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहते हैं । 80 टेस्ट में 281 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मॉर्केल का प्रदर्शन भारत के खिलाफ शानदार रहा है। टीम इंडिया के खिलाफ वो 14 टेस्ट में 45 विकेट ले चुके हैं। 14 टेस्ट में 6 टेस्ट उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेले हैं जिसमें 24.75 की औसत से 24 विकेट झटके हैं।

हालांकि, डेल स्टेन की वापसी के बाद प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर थोड़ा सस्पेंस है। स्टेन ने नवंबर 2016 से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। वहीं मॉर्केल ने भी मार्च 2017 के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टेस्ट खेला है। लेकिन इतने लंबे अंतराल के बाद जिस तरह के फॉर्म के साथ मॉर्केल ने मैदान पर वापसी की है उससे साफ है कि उन्हें स्टेन पर तरजीह दी जा सकती है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 5 जनवरी से केपटाउन में शुरू हो रहा है। केपटाउन में इससे पहले मॉर्केल ने भारत के खिलाफ एक टेस्ट खेला है, जिसमें उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं।

close whatsapp