पंजाब किंग्स ने डेविड मलान की जगह पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के इस ओपनिंग बल्लेबाज को किया टीम में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

पंजाब किंग्स ने डेविड मलान की जगह पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के इस ओपनिंग बल्लेबाज को किया टीम में शामिल

दक्षिण अफ्रीका टीम लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में एडेन मार्करम पिछले कुछ सालों से प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं।

Quinton de Kock and Aiden Markram
Aiden Markram (R) and Quinton de Kock (L) of South Africa. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच के रद्द होने के बाद इंग्लैंड टीम के 3 खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन फेज-2 से अपना नाम वापस ले लिया। इसमें एक नाम पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान का भी शामिल है। जिसके बाद पंजाब की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज एडेन मार्करम को मलान के विकल्प के तौर पर अपनी टीम में शामिल करने का फैसला किया है।

दरअसल ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि सीरीज का 5वां टेस्ट मैच रद्द होने की वजह से इंग्लैंड टीम के कुछ खिलाड़ी बेहद नाराज हो गए थे और इस कारण उन्होंने IPL 2021 दूसरे चरण से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया। इसमें जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स के अलावा डेविड मलान का भी नाम शामिल है। अब यह तीनों ही खिलाड़ी एशेज से पहले अपने परिवार के साथ काफी समय भी व्यतीत कर पायेंगे।

डेविड मलान इस समय आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं, लेकिन उन्हें पंजाब किंग्स की तरफ से IPL 2021 के पहले हाफ में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 26 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली थी। पंजाब किंग्स ने अपनी तरफ से बयान जारी करते हुए एडेन मार्करम के टीम के साथ जुड़ने का ऐलान किया।

अभी तक ऐसा रहा है मार्करम का करियर

एडेन मार्करम को लेकर बात की जाए तो वह दक्षिण अफ्रीका के लिए पिछले कुछ सालों में प्रमुख खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। मार्करम ने 83 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलते हुए 3,000 से भी अधिक रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एडेन मार्करम के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो 13 मैचों में 33.75 के औसत से 405 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैंं। हालांकि मार्करम को अभी IPL में डेब्यू करना बाकी है।

close whatsapp