कोई फूट-फूटकर रो पड़ा तो किसी ने कंट्रोल किए अपने आंसू, कुछ ऐसा हाल था South Africa टीम का
फाइनल हारने के बाद South Africa के खिलाड़ी हुए इमोशनल।
अद्यतन - जून 30, 2024 4:21 अपराह्न

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में South Africa ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन आखिर में बाजी रोहित की सेना ने मार ली। जिसके बाद एक तरफ टीम इंडिया जश्न मना रही थी, तो दूसरी ओर अफ्रीका टीम में पूरी तरह से मातम छा गया था और अब उससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।
एक भी मैच नहीं हारी थी South Africa
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में South Africa ने काफी शानदार क्रिकेट खेला था, जहां ये टीम लगातार विजय रथ पर दौड़ी थी। अफ्रीका टीम पहले ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं हारी, उसके बाद टीम ने सुपर-8 के अपने सारे मुकाबले जीते और फिर सेमीफाइनल में अफगानिस्तान टीम को मात देकर ये टीम फाइनल में पहुंच गई थी। लेकिन फाइनल में जीत इस टीम की किस्मत में नहीं थी और टीम इंडिया ने सालों का इंतजार खत्म कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
South Africa के खिलाड़ियों का रोना बंद ही नहीं हो रहा था
*टी20 वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद South Africa के खिलाड़ी हुए इमोशनल।
*इस दौरान कोई खिलाड़ी नजर आते रोते हुए, तो कई खिलाड़ी हुए गुमसुम।
*फूट-फूटकर रोने लगे डेविड मिलर, वाइफ ने कराया बल्लेबाज को शांत।
*दूसरी ओर टीम इंडिया के खिलाड़ी खिताब जीतने की खुशी में रो रहे थे।
ये वीडियो सामने आया था South Africa टीम का
David Miller हद से ज्यादा ही इमोशनल हो गए थे
पूरे सीजन में फ्लॉप रहे विराट ने फाइनल में कर दिया खेल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज खेल रहे थे, लेकिन ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर-8 और सेमीफाइनल में ये खिलाड़ी अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुआ। जिसके बाद रोहित ने विराट के लिए बयान देते हुए कहा कि, वो फाइनल में कुछ बड़ा करेंगे। ऐसे में हुआ भी कुछ ऐसा ही और कोहली ने अफ्रीका के खिलाफ खिताबी जंग में 76 रन ठोक गए दिए, वहीं मैच खत्म होते ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का भी ऐलान कर दिया।