मैदान पर उतरकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जड़े लंबे-लंबे छक्के, आप भी देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैदान पर उतरकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जड़े लंबे-लंबे छक्के, आप भी देखें वीडियो

अनुराग ठाकुर 2015 से 2017 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Anurag Thakur (Pic Source-X)
Anurag Thakur (Pic Source-X)

भारत के इस समय के युवा कल्याण और खेल मंत्री (Youth Affairs and Sports Minister) अनुराग ठाकुर को मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि अनुराग ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान गगनचुंबी छक्के जड़े। उनकी बल्लेबाजी को देख तमाम लोग हैरान रह गए।

अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक मैदान पर पहुंचे जहां क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। उन्होंने भी कुछ गेंदे खेलने का फैसला किया। जैसे ही केंद्रीय खेल मंत्री बल्लेबाजी करने आए सभी की निगाहें उन पर जम गई। यही नहीं अनुराग ठाकुर की बल्लेबाजी को देख सब हैरान रह गए। किसी को भी यह उम्मीद नहीं थी कि अनुराग ठाकुर इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर पाएंगे।

यह रही वीडियो:

बता दें कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के पास युवा कल्याण और प्रसारण मंत्रालय भी है। वो 2015 से 2017 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। फिलहाल अनुराग ठाकुर लोकसभा चुनाव में काफी व्यस्त है। सबसे खास बात यह है कि अनुराग ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में हमीरपुर क्षेत्र से टिकट दिया है। यही उनका जन्मस्थान भी है। अनुराग ठाकुर का जन्म 24 अक्टूबर 1974 को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में ही हुआ था।

फिलहाल भारत में इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक कई बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी छाप छोड़ी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेगी। यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा।

इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि उपकप्तान हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया गया है। टीम में और भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। तमाम भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि इस बेहतरीन टूर्नामेंट में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करें और इस बार के आईसीसी इवेंट को अपने नाम करें।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए