टीम इंडिया के लिए दो वर्ल्ड कप खेल चुके एस श्रीसंत ने किया संन्यास का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया के लिए दो वर्ल्ड कप खेल चुके एस श्रीसंत ने किया संन्यास का ऐलान

2007 और 2011 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं एस श्रीसंत।

S Sreesanth. (Photo Source: DIBYANGSHU SARKAR/AFP via Getty Images)
S Sreesanth. (Photo Source: DIBYANGSHU SARKAR/AFP via Getty Images)

भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने 9 मार्च को घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। एस श्रीसंत जो 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे, उन्होंने अचानक ये ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया है। श्रीसंत ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट में वापसी की थी और यह उम्मीद की जा रही थी कि वो घरेलू क्रिकेट में लंबे समय तक खेलते हुए दिखेंगे। तेज गेंदबाज ने इस खबर की पुष्टि ट्विटर के जरिए की।

ट्वीट करते हुए श्रीसंत ने किया संन्यास का ऐलान

श्रीसंत ने ट्विटर पर लिखा, ”मेरे परिवार, मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। हर कोई जो खेल से प्यार करता है, बहुत दुख के साथ लेकिन अफसोस के बिना, मैं यह भारी मन से कहता हूं, मैं भारतीय घरेलू (प्रथम श्रेणी और सभी प्रारूप) क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं”

उन्होंने आगे लिखा कि, “अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए, मैंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर समाप्त करने का फैसला किया है। यह मेरा खुद का फैसला है, और हालांकि मैं जानता हूं कि इससे मुझे खुशी नहीं मिलेगी, यह मेरे जीवन में इस समय लेने के लिए सही और सम्मानजनक कदम है। मैंने हर पल को संजोया है।”

क्या कहते हैं एस श्रीसंत के आंकड़े

श्रीसंत के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कुल 74 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 213 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 34.05 की रही है वहीं इकोनॉमी रेट 3.48 का रहा है। बता दें कि तेज गेंदबाज ने मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम दिया था लेकिन वहीं भी वो अनसोल्ड रहे थे।

वहीं उनके अंतरराष्ट्रीय आंकड़े की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान श्रीसंत ने 87 विकेट झटके हैं। उन्होंने 53 वनडे मैचों में 75 विकेट लिए हैं, जबकि 10 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 7 विकेट झटके हैं।

close whatsapp