श्रीसंत की पत्नी ने अपने पति का किया समर्थन, गौतम गंभीर को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीसंत की पत्नी ने अपने पति का किया समर्थन, गौतम गंभीर को लेकर दिया हैरान कर देने वाला बयान

श्रीसंत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि गौतम गंभीर ने उन्हें Fixer बोला था और इसके बाद उन्हें गाली भी दी थी।

Sreesanth along with his wife Bhuvneshwari Kumari
Sreesanth along with his wife Bhuvneshwari Kumari. (Photo by Prodip Guha/Hindustan Times via Getty Images)

6 दिसंबर को खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 12 रनों से मात दी। हालांकि मुकाबले के दौरान देखा गया कि इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत के बीच किसी चीज को लेकर बहस शुरू हो गई थी।

दरअसल जब श्रीसंत अपना पहला ओवर फेकने आए तब गंभीर ने मिड ऑन के ऊपर से एक बड़ा छक्का जड़ा। पहले ही गेंद पर गंभीर का यह शॉट देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस भी झूम उठे। इसके अगले ही गेंद पर गंभीर ने सामने की तरफ टाइमिंग के साथ चौका लगाया। लेकिन तीसरी और चौथी गेंद डॉट रही। इसके बाद श्रीसंत करीब आए और गंभीर को घूरना शुरू कर दिया। गौतम गंभीर भी शांत कहां रहने वाले थे, गौतम गंभीर ने तुरंत इसका जवाब दिया।

श्रीसंत और गंभीर के बीच कहां-सुनी तेज हो गई। बात आगे बढ़ने वाली ही थी लेकिन अंपायर ने आकर बीच में दोनों को रोकने का काम किया। अंपायर ने गौतम गंभीर और श्रीसंत दोनों को शांत रहने की सलाह दी। सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच की लड़ाई काफी वायरल हो रही है।

अब इसी को लेकर श्रीसंत की पत्नी ने अपना पक्ष रखा है। बता दें, श्रीसंत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि गौतम गंभीर ने उन्हें Fixer बोला था और इसके बाद उन्हें गाली भी दी थी। इसी वीडियो में श्रीसंत की पत्नी ने अपना पक्ष रखा।

श्रीसंत की पत्नी ने दिया बड़ा बयान

Sreesanath Wife Comment
Sreesanath Wife Comment

श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने कमेंट कर लिखा कि, ‘श्री से सुनकर काफी हैरानी हो रही है कि एक खिलाड़ी जिसने भारत के लिए उनके साथ इतने सालों तक खेला वो ऐसा बोल रहे है। संन्यास लेने के बाद भी वो क्रिकेट में एक्टिव है। लेकिन Upbringing नजर आती है और मैदान पर यह सब नहीं होना चाहिए। बहुत ही बुरा लग रहा है यह देखकर।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए