पिता के देहांत के कारण हैदराबाद का यह विस्फोटक बल्लेबाज टीम को बीच में छोड़कर लौटेगा देश वापस - क्रिकट्रैकर हिंदी

पिता के देहांत के कारण हैदराबाद का यह विस्फोटक बल्लेबाज टीम को बीच में छोड़कर लौटेगा देश वापस

शेरफेन रदरफोर्ड को हैदराबाद की टीम ने जॉनी बेयरस्टो के विकल्प के तौर पर शामिल किया था।

Sherfane Rutherford. (Photo Source: Twitter/Sunrisers Hyderabad)
Sherfane Rutherford. (Photo Source: Twitter/Sunrisers Hyderabad)

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का सीजन अभी तक अच्छा नहीं बीता है और टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सीजन के फेज-2 की शुरुआत भी टीम के लिए काफी निराशाजनक रही जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब सीजन के बीच में टीम के साथ जुड़े वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड भी पिता के देहांत के कारण बीच में टीम को छोड़कर वापस देश लौटेंगे।

इस बात की जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी। जिसके बाद रदरफोर्ड अब बायो-बबल से निकलकर वापस अपने परिवार के साथ जुड़ेंगे। रदरफोर्ड को सीजन के बीच में उस समय टीम में शामिल किया गया था, जब जॉनी बेयरस्टो ने अचानक खेलने से मना कर दिया था। हालांकि रदरफोर्ड को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका।

हालांकि फ्रेंचाइजी की तरफ से यह नहीं बताया गया कि क्या रदरफोर्ड टीम के साथ वापस जुडेंगे कि नहीं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनका वापस जुड़ना काफी मुश्किल है क्योंकि क्वारंटीन नियम काफी सख्त हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम की टूर्नामेंट में स्थिति भी अच्छी नहीं है, जिसमें टीम के प्लेऑफ में पहुंचना लगभग मुश्किल दिखाई दे रहा है क्योंकि टीम 8 मैचों में 7 गंवा चुकी है।

शेरफेन रदरफोर्ड काफी अच्छे फॉर्म में थे और उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 के सीजन में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था। वहीं इससे पहले रदरफोर्ड IPL में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

यहां पर देखिए सनराइजर्स हैदराबाद के उस ट्वीट को:

दिल्ली के खिलाफ टीम को मिली एकतरफा हार

हैदराबाद की टीम को IPL 2021 के सीजन के फेज-2 की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के साथ करनी थी, जिसमें टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एकबार फिर से टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।

close whatsapp