IPL 2024: 'SRH ने हमसे बेहतर गेंदबाजी की' राजस्थान की हैदराबाद के खिलाफ 1 रन से रोमांचक हार पर रियान पराग - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘SRH ने हमसे बेहतर गेंदबाजी की’ राजस्थान की हैदराबाद के खिलाफ 1 रन से रोमांचक हार पर रियान पराग

राजस्थान की यह जारी आईपीएल में कुल दूसरी हार है।

Riyan Parag (Image Credit- Twitter X)
Riyan Parag (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024 के जारी सीजन का 50वां मैच कल 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया। बता दें कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए इस रोमांचक मैच में राजस्थान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा है।

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। SRH के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने 58 रनों की शानदार पारी खेली तो नीतीश रेड्डी 76* और हेनरिक क्लासेन 42* रन बनाकर नाबाद रहे।

इसके बाद जब राजस्थान इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 200 रन ही बना पाई। राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी, लेकिन विरोधी टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 11 रन ही खर्चे और अपनी टीम को रोमांचक तरीके से 1 रन से मैच जिता दिया।

हालांकि, अब राजस्थान की इस हार पर टीम के युवा बल्लेबाज रियान पराग का बड़ा बयान सामने आया है, जिन्होंने मुकाबले में 77 रनों की शानदार पारी खेली। पराग का कहना है कि SRH ने हमसे बेहतर गेंदबाजी की, जिसकी वजह से उन्हें जीत नसीब हुई।

रियान पराग ने राजस्थान की हार पर दिया बड़ा बयान

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच हुए मैच के बाद पोस्ट मैच के दौरान रियान पराग ने कहा- आपको उस जीत का उनके गेंदबाजों को क्रेडिट देना होगा। यह उनका होम ग्राउंड था, तो उन्हें पता था कि कैसी गेंदबाजी करनी है।

अंतिम ओवरों में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और खासकर पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की। कमिंस ने 19वें ओवर में सिर्फ 8 रन दिए, वहां से ही मैच पलट गया। इसलिए, इस जीत का क्रेडिट उनकी गेंदबाजी को जाता है। स्लाॅग ओवर्स में SRH ने हमसे बेहतर गेंदबाजी की, जिसकी वजह से उन्हें जीत नसीब हुई।

close whatsapp