SRH के क्रिकेटर को सूरत पुलिस ने भेजा समन, फंसे मुसीबत में

IPL 2024: सुसाइड केस में SRH के इस ऑलराउंडर से पुलिस करेगी पूछताछ, बढ़ी टीम की मुश्किलें

IPL में SRH के लिए बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं अभिषेक शर्मा।

SRH (Photo Source: Twitter)
SRH (Photo Source: Twitter)

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के क्रिकेटर अभिषेक शर्मा, जो मार्की टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनको सूरत के वेसु इलाके में मॉडल तानिया सिंह की आत्महत्या के मामले में सूरत पुलिस द्वारा बुलाए जाने की उम्मीद है।

मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली तानिया सिंह वेसू इलाके में हैप्पी एलिगेंस में रहती थीं और पिछले 18 महीनों से फैशन डिजाइन और मॉडलिंग कर रही थीं। उसने अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली और अधिकारियों को उसके और अभिषेक शर्मा के बीच प्रेम संबंध का संदेह है, हालांकि दोनों ने लंबे समय से एक-दूसरे से बात नहीं की थी।

गौरतलब है कि वेसू पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर बीयू बराड के मुताबिक अभिषेक और तानिया के बीच काफी समय से कोई संपर्क नहीं था. हालांकि, यह देखते हुए कि उसकी उससे दोस्ती है, उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। सूरत में तानिया की आत्महत्या के पीछे पुलिस प्रेम प्रसंग की आशंका जता रही है लेकिन मामले की स्पष्ट जानकारी का इंतजार है।

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अहम हिस्सा हैं अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं। उनके आईपीएल करियर को देखें तो उन्होंने अब तक 47 मैच खेलते हुए 137.83 की स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं। आईपीएल के अलावा अभिषेक घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलते हैं।

वह हाल ही में रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अभिषेक ने पंजाब के लिए 4 मुकाबले खेले जिसमें उनके बल्ले से 199 रन निकले हैं। बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन विकेट भी लिए।

पंजाब की टीम क्वॉर्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाई। इसके बाद अभिषेक शायद आईपीएल 2024 की तैयारियां करने में जुट गए थे। सनरराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें रीटेन किया है। हालांकि अब इस खिलाड़ी को पुलिस के साथ जांच में सहयोग करना होगा।

close whatsapp