IPL 2021 के फेज-2 से पहले फिट हुआ SRH का ये अहम खिलाड़ी, टीम के साथ जाएगा यूएई - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2021 के फेज-2 से पहले फिट हुआ SRH का ये अहम खिलाड़ी, टीम के साथ जाएगा यूएई

नटराजन ने अप्रैल में करवाई थी अपने घुटने की सर्जरी।

T Natarajan. (Photo Source: IPL/BCCI)
T Natarajan. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2021 के फेज-2 को शुरू होने में महज एक महीने का समय बाकी रह गया है और इसके लिए सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम भी शामिल है जिनके लिए फेज-1 बेहद खराब रहा था और उन्हें सात मैचों में से सिर्फ एक जीत मिली थी। 2016 की ये आईपीएल चैंपियन टीम इस साल अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। 

हालांकि, दूसरे फेज के शुरू होने से पहले SRH के लिए एक अच्छी खबर आई है कि उनके प्रमुख तेज गेंदबाज टी नटराजन चोट से उबर चुके हैं और वो यूएई में होने वाले शेष मैचों में वापसी के लिए तैयार हैं।

टीम के साथ यूएई जाएंगे नटराजन

हैदराबाद टीम के एक ऑफिसर ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा कि, हमें खबर मिली है कि वो हमारे साथ 31 अगस्त को दुबई जाएंगे। टी नटराजन आईपीएल-14 के फेज-1 में कुछ मैच खेलने के बाद घुटने की चोट की वजह से बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए थे। उसके बाद उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी करवाई और फिलहाल वो तीन महीने से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं।

एनसीए मेडिकल टीम से नटराजन को मिली क्लीन चिट

टी नटराजन पिछले तीन महीने से एनसीए में अभ्यास कर रहे हैं और वहां की मेडिकल टीम ने यह कहा है कि नटराजन टीम के साथ यूएई जाने के लिए तैयार हैं। SRH के लिए नटराजन की वापसी राहत भरी बात है क्योंकि यूएई के हालात को देखते हुए और नटराजन के पास जो गेंदबाजी में विविधिता है, वो गल्फ देश की धीमी पिचों पर बेहद कारगर साबित हो सकती है।

आईपीएल में प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप टीम में हासिल करना चाहेंगे अपनी जगह

घुटने की चोट के बाद वापसी कर रहे नटराजन की जरूरत सबसे ज्यादा SRH को है जो इस लीग में फिलहाल सबसे नीचे है। नटराजन अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन कर आने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह भी पक्की करना चाहेंगे।

नटराजन का आईपीएल रिकॉर्ड 

टी नटराजन ने आईपीएल में अब तक 24 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किया है। आईपीएल में उनकी इकोनॉमी 8.2 की रही है। इस आईपीएल के पहले फेज में टी नटराजन ने हैदराबाद के लिए सिर्फ दो मैच खेले थे।

close whatsapp