भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
IPL 2024: RR को अपने घर में मात देने के लिए पूरी तरह से तैयार है SRH, जाने क्या कहा मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने
सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक आईपीएल 2024 में 9 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
अद्यतन - May 2, 2024 3:55 pm

आज यानी 2 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेगी। बता दें, अगर सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें राजस्थान के खिलाफ आगामी मैच को अपने नाम करना बेहद जरूरी है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक आईपीएल 2024 में 9 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 10 अंकों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन में 9 मैच खेले हैं जिसमें से आठ में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। 16 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पहले पायदान पर हैं और उन्होंने लगभग इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक हैदराबाद का आत्मविश्वास काफी ऊपर है और वो आगामी मुकाबले को अपना नाम जरूर करना चाहेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘मुख्य कोच Dan को भरोसा है कि RR के खिलाफ मैच के लिए उनकी टीम काफी अच्छे शेप में है।’
यह रही वीडियो:
Head coach Dan is confident that the team is in good shape ahead of #SRHvRR 👊#PlayWithFire pic.twitter.com/KBJL5THAuP
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 2, 2024
इस वीडियो में डेनियल विटोरी कह रहे हैं कि, ‘राजस्थान रॉयल्स काफी अच्छी टीम है और हमें उनके खिलाफ आने वाली चुनौतियों के बारे में पता है। उन्होंने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी छाप छोड़ी है। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खिलाड़ी खेलना चाहते हैं क्योंकि उन्हें यहां के बारे में पता है। मुझे लगता है कि इस मैच के लिए हम लोग काफी अच्छे शेप में है। हर मैच में अभिषेक और हेड अच्छा प्रदर्शन करें यह जरूरी नहीं है।
हमारी टीम के मिडिल ऑर्डर को भी अब जिम्मेदारी उठानी होगी और मुझे लगता है कि हम लोगों ने कई बार यह कारनामा किया है। हम लोगों ने इस मैच के लिए काफी रिसर्च की है और खिलाड़ियों और कोच के बीच में भी काफी बातचीत हुई है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस मैच में हैदराबाद के खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।’
cricket news in hindiआईपीएलआईपीएल 2024डेनियल विटोरीताजा क्रिकेट खबरभारतराजस्थान रॉयल्ससनराइजर्स हैदराबाद
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो