2016 के बाद अब IPL 2023 सत्र अपने नाम करने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद, फाइनल टीम पर डाले निगाहें - क्रिकट्रैकर हिंदी

2016 के बाद अब IPL 2023 सत्र अपने नाम करने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद, फाइनल टीम पर डाले निगाहें

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को आगामी सत्र से पहले रिलीज कर दिया था। उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा।

Sunrisers Eastern Cape (Image Source: SRH Instagram Screengrab)
Sunrisers Eastern Cape (Image Source: SRH Instagram Screengrab)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाई गई। कई टीमों ने कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया। सनराइजर्स हैदराबाद में भी इस नीलामी में काफी शानदार बोली लगाई।

बता दें, आगामी सत्र से पहले सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था। उनका प्रदर्शन पिछले सत्र में इतना अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से टीम टॉप 4 में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। अब उन्होंने कई अनुभवी खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया है और इन्हीं में से किसी एक को वो कप्तान नियुक्त करेगी। आगामी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी के पास 42.25 करोड़ रुपए थे और उन्होंने इसका काफी शानदार तरीके से उपयोग किया।

राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद के बीच हैरी ब्रूक को लेकर काफी शानदार जंग छिड़ी। दोनों ने काफी अच्छी बोली लगाई लेकिन अंत में हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया। वो हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने मनीष पांडे को पछाड़ा जिनको टीम ने 2018 में 11 करोड़ रुपए में खरीदा था।

मयंक अग्रवाल भी सनराइजर्स हैदराबाद में हुए शामिल

बता दें, पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को आगामी सत्र से पहले रिलीज कर दिया था। उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा। इस बेहतरीन खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच काफी जबरदस्त जंग छिड़ी। हालांकि हैदराबाद उन्हें खरीदने में कामयाब रही।

टीम ने आदिल राशिद को भी 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। उनके पास शानदार भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं। मयंक डागर, सामर्थ व्यास और विवरांत शर्मा को भी इस टीम से शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।

2023 IPL के लिए यह रही सनराइजर्स हैदराबाद की फाइनल टीम:

अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को येनसेन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मार्कंडे , विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह।

close whatsapp