सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले दोनों ही मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है।

Kolkata Knight Riders. (Photo Source: IPL/BCCI)
Kolkata Knight Riders. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच में मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जिसमें उन्हें शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टीम ने उसके बाद वापसी करते हुए अगले दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की।

जिसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने पिछले मुकाबले में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। हालांकि इस मुकाबले में टीम के लिए वाशिंगटन सुंदर उपलब्ध नहीं होंगे जो चोटिल होने की वजह से 1 हफ्ते के लिए बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद यह SRH की टीम के लिए एक बड़ा झटका जरूर देखा जा सकता है।

वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 5 मुकाबले खेलने के बाद 3 में जीत हासिल करते हुए अंक-तालिका में अपनी स्थिति को काफी मजबूत रखा हुआ है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे।

मैच जानकारी:

मैच 25 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

वेन्यू – ब्रेब्रोन स्टेडियम, मुंबई

दिन और समय – 14 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

पिच को लेकर बात की जाए तो अभी तक यहां पर खेले गए सभी मुकाबलों में बल्लेबाजों का साफतौर पर दबदबा देखने को मिला है। जिसके बाद ऐसा ही कुछ इस मैच में भी देखने को मिल सकता है और इसी कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

संभावित अंतिम एकादश

सनराइजर्स हैदराबाद

इस मुकाबले को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग की बात की जाए तो उसमें वाशिंगटन सुंदर की जगह पर अब्दुल समद को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन और कोई बदलाव करने का विचार नहीं करना चाहेंगे।

संभावित एकादश – अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडिन मार्करम, अब्दुल समद, शशांक सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यान्सिन, उमरान मलिक, टी नटराजन।

कोलकाता नाइट राइडर्स

KKR की इस मैच को लेकर संभावित एकादश की बात की जाए तो कप्तान श्रेयस अय्यर रसिक सलाम की जगह पर शिवम मावी को शामिल करने का फैसला कर सकते हैं, जिससे गेंदबाजी में मजबूती मिलेगी।

संभावित एकादश – अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

संभावित Dream11 टीम:

निकोलस पूरन, केन विलियमसन (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसल, पैट कमिंस, वेंकटेश अय्यर, अभिषेक शर्मा, उमेश यादव, रसिक सलाम, उमरान मलिक।

close whatsapp