सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से जेसन होल्डर को मौक मिल सकता है।

Ayush Badoni and Evin Lewis. (Photo Source: IPL/BCCI)
Ayush Badoni and Evin Lewis. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 12वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंंट्स (LSG) के बीच में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन की शुरुआत काफी खराब कही जा सकती है, जिसमें उन्हें अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ एकतरफा हार का सामना करा पड़ा। इस मैच में टीम के गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों का भी बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला था।

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को लेकर बात की जाए तो उनको पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में अपना खाता खोलने में कामयाब हो सके, जिसमें टीम के लिए बल्ले से शुभमन गिल ने तो वहीं गेंद से लॉकी फर्ग्युसन ने अहम जिम्मेदारी निभाई थी।

मैच जानकारी:

मैच 12 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

स्थान – डॉक्टर डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई

स्थान और समय – 4 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टाप स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

अभी तक इस सीजन में डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को मदद साफतौर पर मिलते हुए देखने को मिली है। वहीं दूसरी पारी ओस की वजह से बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान काम हो जाता है।

संभावित अंतिम एकादश:

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद टीम इस मैच को लेकर संभावित एकादश की बात की जाए तो उसमें बल्लेबाजी क्रम में साफतौर पर बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद है। जिसमें कप्तान केन विलियमसन तीसरे नंबर पर जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

संभावित एकादश – अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडिन मार्करम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक।

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ की इस मैच को लेकर संभावित एकादश की बात की जाए तो उसमें किसी तरह के बदलाव की उम्मीद काफी कम दिख रही है। जिसमें कप्तान केएल राहुल से टीम को इस मुकाबले में एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

संभावित एकादश – केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मांता चामीरा, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

संभावित Dream11 टीम:

क्विंटन डी कॉक, लोकेश राहुल (कप्तान), केन विलियमसन, एविन लुईस, राहुल त्रिपाठी, एडिन माक्ररम (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, टी नटराजन, आवेश खान।

close whatsapp