सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ के नजरिए से काफी अहम मुकाबला है।

SRH vs MI (Photo Source: IPL/BCCI)
SRH vs MI (Photo Source: IPL/BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन में अपना आखिरी मुकाबला गत विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने मैदान में उतरेगी। जहां हैदराबाद की टीम पहले ही इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, वहीं मुंबई के पास अभी भी एक मौका बचा हुआ है, लेकिन उसके लिए उन्हें मैच में बड़ी जीत हासिल करनी होगी ताकि कोलकाता नाइट राइडर्स से अपना नेट रनरेट बेहतर किया जा सके।

हालाकिं पिछले मैच में हैदराबाद की टीम ने जिस तरह से बैंगलोर के खिलाफ 4 रनों से जीत हासिल की थी, उसके बाद उनके बाद मुंबई इंडियंस की टीम के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है। वहीं मुंबई की टीम ने राजस्थान के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में जरूर एक बड़ी जीत हासिल करते हुए अपनी वापसी का संकेत सभी को दिया था।

मैच जानकारी:

मैच नंबर 55 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस

स्थान – जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी

दिन और समय – 8 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

अबु धाबी की पिच को लेकर बात की जाए इस मैदान पर बड़े शॉट लगाने के लिए बल्लेबाजों को काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। पिछले 2 मैचों की बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच बराबर का संघर्ष देखने को मिला है।

संभावित अंतिम एकादश

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद की टीम को पिछले मैच में मिली जीत के बाद किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है। वहीं सभी की नजरें एकबार फिर से युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर रहने वाली हैं, जिन्होंने अपनी गति से सभी को प्रभावित किया है।

संभावित एकादश – जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक।

मुंबई इंडियंस

मुंबई की टीम को लेकर बात की जाए तो पिछले मैच में मिली टीम को जीत के बाद यदि किसी तरह का बदलाव देखा जाए तो वह जयंत यादव की जगह पर टीम में एकबार फिर से लेग स्पिनर राहुल चाहर की वापसी देखने को मिल सकती है।

संभावित एकादश – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कायरन पोलार्ड, जिम्मी नीशम, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

संभावित Dream11 टीम

इशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), केन विलियमसन, सूर्यकुमार यादव, जेसन रॉय (उपकप्तान), कायरन पोलार्ड, जेसन होल्डर, जिम्मी नीशम, सिद्धार्थ कौल, जसप्रीत बुमराह, राशिद खान।

close whatsapp