सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले में यह रह सकती है, संभावित Dream11 टीम
सनराइजर्स हैदरबाद को अपनी टीम के मध्यक्रम को मजबूत करना होगा।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - सितम्बर 24, 2021 11:03 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सीजन में 37वां मुकाबला 2 ऐसी टीमों के बीच में खेला जाएगा जिनके लिए यह सीजन अभी तक बेहद खराब बीता है। अंकतालिका में 7वें स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स का सामना 8वें नंबर की सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। दोनों ही टीमों के लिए फेज-2 की शुरुआत काफी खराब रही जहां हैदराबाद की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एकतरफा 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद अभी भी टीम के सीजन में 8 मैच होने के बाद भी सिर्फ 2 ही अंक हैं।
वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम जो एक समय मैच में लगता है कि जीत हासिल करेगी लेकिन आखिरी समय गलतियों की वजह से वह मैच को गंवा बैठती है। ऐसा ही कुछ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी देखने को मिला जहां टीम 19 ओवर तक जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन अंतिम ओवर में उसे 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान राहुल को मध्यक्रम में ऐसे बल्लेबाज को शामिल करना होगा जो अंत तक खेलकर जीत दिला सके।
मैच जानकारी:
मैच नंबर 37 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स
स्थान – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
दिन और समय – 25 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर
लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट
शारजाह की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर इस सीजन का पहला मैच चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला गया जिसमें स्पिन गेंदबाजों को पूरी तरह से हावी देखा गया। जिसके बाद एक तरफ जहां दोनों ही टीम बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से उतरेगी तो वहीं स्पिनरों पर भी काफी दारोमदार रहने वाला है।
संभावित एकादश
सनराइजर्स हैदराबाद
हैदराबाद की टीम को लेकर बात की जाए तो मध्यक्रम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसमें केदार जाधव की जगह युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को मौका दिया जा सकता है। वहीं गेंदबाजी में किसी तरह की बदलाव की उम्मीद नहीं है।
संभावित टीम – डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा।
पंजाब किंग्स
पंजाब की टीम ने राजस्थान के खिलाफ फेज-2 के पहले मैच में कुछ भी खराब नहीं किया था, लेकिन 1 ओवर में गलती करने पर उन्हें मैच में हार का सामना पड़ा था। हालांकि कप्तान लोकेश राहुल इस मैच में बिना किसी बदलाव के साथ उतरना चाहेंगे।
संभावित टीम – लोकेश राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडिन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फेबियन एलन, हरप्रीत बरार, आदिल रशीद, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल।
संभावित Dream11 टीम
लोकेश राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, केन विलियमसन (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, एडिन मार्करम, जेसन होल्डर, फेबियन एलन, मोहम्मद शमी, राशिद खान, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह।