सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

राजस्थान रॉयल्स के पास इस बार गेंदबाजी विभाग में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं।

Sanju Samson. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sanju Samson. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 5वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जाएगा। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले सीजन को पूरी तरह से भुलाकर मैदान पर उतरना चाहेगी जिसमें उन्होंने आखिरी स्थान पर रहते हुए सीजन का अंत किया था। इस बार पूरे सीजन के लिए केन विलियमसन जहां कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे वहीं टीम में एडिन मार्करम, निकोलस पूरन और मार्को यान्सिन जैसे खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं।

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को लेकर बात की जाए तो उनकी भी टीम पिछले सीजन के मुकाबले इस बार पूरी तरह से बदली हुई नजर आयेगी। जिसमें टीम के गेंदबाजी क्रम में पहले के मुकाबले अधिक अनुभवी खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। इसमें रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के रूप में 2 शानदार स्पिन गेंदबाज हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पद्दीकल जैसे युवा खिलाड़ी नजर आने वाले हैं।

मैच जानकारी:

मैच 5 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स

स्थान – महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम, पुणे

दिन और समय – 29 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

पुणे के मैदान में इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें यहां के पिच को लेकर बात की जाए बेहतर बाउंस होने की वजह से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलते हुए देखी जा सकती है। वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

संभावित अंतिम एकादश

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद टीम की संभावित एकादश को लेकर बात की जाए तो ओपनिंग में राहुल त्रिपाठी और एडिन माक्ररम जहां जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में कप्तान विलियमसन के अलावा निकोलस पूरन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित एकादश – राहुल त्रिपाठी, एडिन माक्ररम, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की सीजन के पहले मैच को लेकर संभावित एकादश की बात की जाए तो ओपनिंग में जॉस बटलर के साथ देवदत्त पद्दीकल नजर आ सकते हैं। जबकि मध्यक्रम में कप्तान संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रीस वैन डर डुसेन और रियान पराग नजर नजर आ सकते हैं। जबकि गेंदबाजी में चहल और अश्विन के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट जिम्मेदारी संभालेंगे।

संभावित एकादश – जॉस बटलर, देवदत्त पद्दीकल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, डेरिल मिचेल, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट।

संभावित Dream11 टीम:

जॉस बटलर, संजू सैमसन, निकोलस पूरन, केन विलियमसन (कप्तान), रीस वैन डर डुसेन, देवदत्त पद्दीकल (उप-कप्तान), एडिन माक्ररम, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, उमरान मलिक।

close whatsapp