SRH vs RR: जानें क्यों हैदराबाद बनाम राजस्थान मैच में खिलाड़ियों और मैच ऑफिशिएल ने बांधी काली पट्टी
खिलाड़ियों और मैच ऑफिशिएल ने सलीम दुर्रानी को श्रद्धाजंली देने के लिए पहनी काली पट्टी
अद्यतन - अप्रैल 2, 2023 5:59 अपराह्न

IPL 2023, SRH vs RR: आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से शुरू हो चुकी है और टूर्नामेंट के एक के बाद एक शानदार मैच क्रिकेट फैंस को देखने को मिल रहे हैं। तो वहीं आज 2 अप्रैल को टूर्नामेंट के चौथे मैच में राजस्थान राॅयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं।
लेकिन इस मैच में खिलाड़ी समेत मैच ऑफिशिएल बांह में काली पट्टी बांधे नजर आए हैं। ऐसे में आपके मन में सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्यूं हुआ। तो आइए आपको इसके बार में जानकारी देते हैं।
इस खिलाड़ी के सम्मान में बांधी काली पट्टी
बता दें कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे हैदराबाद बनाम राजस्थान मैच में खिलाड़ी और मैच ऑफिशिएल हाल में ही भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सलीम दुर्रानी के देआंत को लेकर, उनके सम्मान में काली पट्टी बांधकर श्रद्धाजंली देते हुए आए हैं।
गौरतलब है कि सलीम दुर्रानी ने 88 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी, और मीडिया खबरों के अनुसार वह पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे, और कुछ दिनों से पीठ में समस्या के कारण वह खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। दूसरी तरफ सलीम दुर्रानी के सम्मान में खिलाड़ी और मैच ऑफिशिएल बांह पर काली पट्टी पहने हुए नजर आए थे, और मैच शुरू होने से पहले सभी ने 2 मिनट का मौन भी रखा।
.@SunRisers & @rajasthanroyals and the match officials observe silence to pay respects to the late Salim Durani. pic.twitter.com/alTAAhauoK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान राॅयल्स मैच का हाल:
मैच में हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने जोस बटलर (54), यशस्वी जायसवाल (54) और कप्तान सूंज सैमसन (55) के तीन अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ मैच में जो फैसला हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया, वो सफल नहीं हुआ। टीम के गेंदबाजों ने शुरूआत से ही रन गंवाना शुरू कर दिया था। टीम की ओर से फजलहक फारूकी व टी नटराजन को 2-2 और उमरान मलिक को 1 विकेट मिला।
तो वहीं अब देखने लायक बात होगी कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राजस्थान से मिले 204 रनों के ल्क्ष्य को टीम हासिल कर पाती है या नहीं। बता दें कि टीम में मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स और हैरी ब्रूक जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज मौजूद हैं।