IPL 2022: पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद के इन दो घातक गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद के इन दो घातक गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में राजस्थान ने 61 रनों से जीत दर्ज की है।

Nikhil Chopra, India (Photo by Steve Mitchell/EMPICS via Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो चुकी है और टूर्नामेंट का पांचवा मैच 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद राजस्थान के बल्लेबाजों ने SRH के गेंदबाजों को खासा परेशान किया और 211 रनों का विशाल स्कोर SRH के सामने रख दिया।

हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक से मैच से पहले ही प्रभावशाली प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि उमरान मलिक ने चार ओवरों में 39 रन दिए हालांकि उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 कीमती विकेट चटकाए। वहीं दूसरी तरफ SRH के बल्लेबाज 211 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब नहीं हो सके और अंत में राजस्थान ने इस मैच को 61 रनों से जीत लिया।

इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर और उमरान मलिक के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि दोनों गेंदबाज इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वह SRH के शीर्ष दावेदार होंगे।

“उमरान मलिक मौजूदा समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं”- निखिल चोपड़ा

स्काई 247.नेट क्रिकट्रैकर पर ‘नॉट जस्ट क्रिकेट शो’ के दौरान निखिल चोपड़ा ने कहा था कि “उमरान मलिक मौजूदा समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वहीं चयनकर्ता भी मलिक पर कड़ी नजर रखेंगे। मलिक ने पिछले सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया था और इस सीजन में हैदराबाद के लिए उनका प्रदर्शन उनके करियर का फैसला करेगा। इसके अलावा टीम में भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी उनके लिए फायदेमंद होगी क्योंकि दो शानदार गेंदबाजों की यह शानदार जोड़ी विपक्षी टीम के लिए घातक साबित हो सकती है।”

उन्होंने आगे कहा “उमरान मलिक टीम में युवाओं की ऊर्जा लाते हैं जबकि भुवनेश्वर कुमार के पास गेंदबाजी का अनुभव है। अगर दोनों गेंदबाज इस बार शानदार प्रदर्शन करते हैं तो हैदराबाद खिताब के लिए वह शीर्ष दावेदार होंगे। उमरान ने IPL 2021 में भी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था उस दौरान उन्होंने 8 मैचों में 11 विकेट हासिल किये थे।”

close whatsapp