आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए श्रीलंका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए श्रीलंका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका टीम की कप्तानी बेहतरीन स्पिनर Wanindu Hasanranga करेंगे।

Wanindu Hasaranga. (Image Source: X)
Wanindu Hasaranga. (Image Source: X)

इसी साल यानी 2024 के जून महीने में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है। यह शानदार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। इसी के साथ आज यानी 9 मई को श्रीलंका ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा की है।

श्रीलंका टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। यह सभी खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका टीम की कप्तानी बेहतरीन स्पिनर Wanindu Hasanranga करेंगे। यही नहीं चरिथ असलंका को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। कुशल मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा को भी श्रीलंका टीम में शामिल किया गया है जिनका हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

यही नहीं अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की श्रीलंका टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। टीम के पूर्व कप्तान दासुन शनाका भी ऑलराउंडर के रूप में आगामी टूर्नामेंट में खेलेंगे। हसारंगा के अलावा श्रीलंका ने स्पिनर के रूप में Maheesh Theekshana और Dunith Wellalage को भी अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।

श्रीलंका टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014 में काफी मजबूत नजर आ रही है। यही नहीं उनका हालिया प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। उन्होंने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में अफ़गानिस्तान, जिंबाब्वे और बांग्लादेश को सीरीज में हराया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका टीम ग्रुप डी का भाग है जिसमें दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल को भी रखा गया है।

यह रही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की श्रीलंका टीम

वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका (उपकप्तान), कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेल्लागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका।

रिजर्व खिलाड़ी

असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियास्कंथ, भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानागे।

बता दें, श्रीलंका को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 3 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलना है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को श्रीलंका अपने नाम जरुर करना चाहेगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए