श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए अपनी प्रोविजनल टीम का किया ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए अपनी प्रोविजनल टीम का किया ऐलान

यह श्रृंखला 7 जून से शुरू होगी जिसमें 3 टी-20 मुकाबले, 5 वनडे मुकाबले और 2 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे।

Sri Lanka cricket team. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)
Sri Lanka cricket team. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP via Getty Images)

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी प्रोविजनल टीम घोषित कर दी है। यह सीरीज 7 जून से शुरू होगी जिसमें 3 टी-20, 5 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसमें दिमुथ करुणारत्ने को रेड बॉल फॉर्मेट जबकि दासुन शनाका को सीमित ओवरों के फॉर्मेट की कप्तानी दी गई है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही इस दौरे के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। पैट कमिंस टेस्ट मुकाबलों की कमान संभालेंगे वहीं आरोन फिंच वनडे और टी-20 मुकाबलों में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। श्रीलंका ने टेस्ट में 24 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है, जबकि वनडे और टी-20 के लिए 26 खिलाड़ियों को चुना है।

तीनों फॉर्मेट के मुकाबले बेहद अहम

वनडे मुकाबले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग में माने जाएंगे, वहीं टेस्ट मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के अंतर्गत आएंगे। तीन टी-20 मुकाबले 7 जून से 11 जून के बीच खेले जाएंगे। वहीं, पांच वनडे मुकाबले 14 जून से 24 जून के बीच आयोजित होंगे जबकि दो टेस्ट मैच 29 जून से 3 जुलाई तथा 8 से 12 जुलाई तक होंगे।

यह श्रृंखला दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे सुपर लीग दोनों ही टूर्नामेंट इस समय चल रहे हैं। इसी के साथ टी-20 मुकाबले भी दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी होंगे क्योंकि इसी साल टी-20 पुरुष वर्ल्ड कप भी होने वाला है और दोनों टीमें अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को इस वर्ल्ड कप के लिए तैयार करेंगी।

ये रही श्रीलंका की प्रोविजनल टीम:

टेस्ट: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसंका, कामिल मिशारा, ओशादा फर्नांडो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, कामिंडू मेंडिस, निरोशन डिकवेला, दिनेश चांदीमल, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस, मोहम्मद शिराज, शिरान फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिथा, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, लक्षिता रसंजना, प्रवीण जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलडेनिया, सुमिंडा लक्षन

वनडे: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुशल मेंडिस, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, अशेन बंडारा, दिनेश चांदीमल, निरोशन डिकवेला, जनिथ लियानागे, दुनिथ वेलालेगे, धनंजय लक्षन, सहान आराची, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू मदुशंका, रमेश मेंडिस, दुष्मांता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता, जेफरी वांडरसे, महेश तीक्षणा, प्रवीण जयविक्रमा

टी-20: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिलका, पथुम निसंका, कुशल मेंडिस, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, अशेन बंडारा, निरोशन डिकवेला, दुनिथ वेलालेगे, धनंजय लक्षन, सहान आराची, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू मदुशंका, रमेश मेंडिस, दुष्मांता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, कसुन रजिथा, निपुन मलिंगा, लाहिरू कुमारा, जेफरी वांडरसे, महेश तीक्षणा, प्रवीण जयविक्रमा, लक्षण संदाकन

close whatsapp