श्रीलंका ने वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका ने वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की

Sri Lanka Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Sri Lanka Cricket Team (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफायर के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह टीम जिम्बाब्वे की यात्रा करेगी। श्रीलंका क्रिकेट ने कंसल्टेंट कोच महेला जयवर्धने को भी टीम के साथ जिम्बाब्वे भेजने का फैसला किया है।

इसके अलावा श्रीलंका क्रिकेट ने इसकी भी पुष्टि की है कि क्वालीफायर के लिए सीमित सहयोगी स्टाफ को जिम्बाब्वे भेजा जाएगा। अगर टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर लेती है, तो और सदस्यों को जोड़ा जाएगा।

टीम की कमान दसुन शनाका के हाथों में है। इसके अलावा कुसल मेंडिस उपकप्तान होंगे। आपको बता दें कि क्वालीफायर के लिए श्रीलंका को ग्रुप बी में आयरलैंड, ओमान, स्कॉटलैंड और यूएई के साथ रखा गया है।

18 जून से शुरू होगा क्वालीफायर मुकाबला

बता दें कि 18 जून से 10 टीमों के बीच यह क्वालीफायर मुकाबला शुरू हो जाएगा और जो दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में खेला जाने वाला है, जो अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने की उम्मीद है।

इससे पहले श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज में श्रीलंका ने अपनी धरती पर अफगानिस्तान को 2-1 से मात दी। पहला मुकाबला 2 जून को खेला गया, जहां मेहमान टीम अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए मेजबान श्रीलंका को चौंका दिया।

हालांकि इसके बाद श्रीलंका ने वापसी की और 4 व 7 जून को खेले गए मुकाबलों में अफगानिस्तान को क्रमश: 132 रन और 9 विकेट से हराया। इस तरह उसने सीरीज को अपने नाम किया।

वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 के लिए श्रीलंका की टीम-

दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान और विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसंका, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मंथा चमीरा, कसुन रजिथा, लाहिरू कुमारा, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना, दुसन हेमंता।

close whatsapp