'श्रीलंका विराट कोहली से 93 रनों से हार गया'- तीसरे वनडे मैच के बाद आकाश चोपड़ा ने उड़ाया लंका का मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘श्रीलंका विराट कोहली से 93 रनों से हार गया’- तीसरे वनडे मैच के बाद आकाश चोपड़ा ने उड़ाया लंका का मजाक

आकाश चोपड़ा ने हाल में ही खत्म हुई भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज पर अपने विचार साझा किए हैं।

Aakash Chopra and Team India (Image Credit- Twitter)
Aakash Chopra and Team India (Image Credit- Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच कल 15 जनवरी को ग्रीनफील्ड स्टेडियम, तिरुवनन्तपुरम में वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेला गया। बता दें कि मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया तो उसके बाद बेहतरीन गेंदबाजी कर श्रीलंका पर 317 रनों से विशाल जीत दर्ज की।

वहीं श्रीलंका की इस हार पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वे तो विराट कोहली से 93 रनों से हार गए। बता दें कि, मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 166* और शुभमन गिल के 116 रन की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 390 रन बनाए।

इसके बाद मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (32/4) की वजह से श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवरों के अंदर मात्र 73 रनों पर ऑलआउट हो गई। तो दूसरी तरफ मैच में भारत ने वनडे क्रिकेट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की।

आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका की हार पर ली चुटकी

बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे मैच के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो में कहा, क्यो कोई इसे मैच कहेगा? टीमें उतने रन नहीं बना पाती है, जितने से श्रीलंका हारी है, आप क्या कर रहे हैं।

आकाश ने आगे कहा, विराट कोहली ने 166 रन बनाए और विपक्षी टीम ने 73 रन, आप विराट कोहली से 93 रनों से हार गए। एक 317 रनों से बड़ी जीत, आजकल टीमें इतने रन बना भी नहीं पाती है। सीरीज को आपने 3-0 से गंवाया।

चोपड़ा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, मैंने एक पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल पर पढ़ा कि, बाबर आजम इन पिचों पर 25 शतक बना सकते हैं। वाकई में वो पिच बल्लेबाजी के लिए इतनी आसान नहीं थी, और इस तरह की बातें सिर्फ बकवास हैं। अगर पिच फ्लैट होती तो श्रीलंका भी फाइटबैक करता और 300 के आस-पास पहुंचता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ वे 75 रनों के अंदर सिमट गए।

close whatsapp