बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए Charith Asalanka को श्रीलंका का स्टैंड इन कप्तान नियुक्त किया गया - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए Charith Asalanka को श्रीलंका का स्टैंड इन कप्तान नियुक्त किया गया

इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए बांग्लादेश के दौरे पर श्रीलंका 

Charith Asalanka (Photo Source: Twitter)
Charith Asalanka (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों के लिए चरिथ असलंका (Charith Asalanka) को टीम का स्टैंड इन कप्तान नियुक्त किया है। गौरतलब है कि इस समय श्रीलंका टीम के नियमित कप्तान वानिंदु हसरंगा बैन के कारण बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

बता दें कि हसरंगा पर मैदानी आचरण के लिए दो मैचों का बैन लगा है। कुछ समय पहले उन्होंने रंगगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में अंपायर द्वारा कमर से ऊपर जाने वाली गेंद को नो बाॅल देने का विरोध किया था, जिसके बाद उनपर आईसीसी ने दो मैच का बैन लगाया है। बैन से संबंधित आईसीसी के नियम के अनुसार अगर किसी खिलाड़ी को दो साल के भीतर चार या उससे ज्यादा डीमेरिट पाॅइंट मिलते हैं, तो यह पाॅइंट मैच बैन में तब्दील हो जाते हैं।

तो वहीं वानिंदु हसंरगा की अनुपस्थिति में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जैफरी वेंडरसे को जोड़ा है। जेफरी फरवरी 2022 में आखिरी बार श्रीलंका के लिए टी20 फाॅर्मेट में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने अभी तक श्रीलंका ने 14 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 7 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही पथुम निसंका भी अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं, जिसके बाद टीम ने अविष्का फर्नाडो को निसंका के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम के साथ जोड़ा है।

टी20 सीरीज 4 मार्च से शुरू

गौरतलब है कि इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम ऑलफाॅर्मेट सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर है। यहां पर वह तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ, तीन मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। तो वहीं टी20 सीरीज की शुरूआत 4 मार्च को सिल्हट में होने वाले पहले मुकाबले से होगी।

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम

वानिंदु हसरंगा, चरिथअसलंका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महेश तीक्षना, धनंजय डी सिल्वा, कुसल जेनिथ परेरा, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, अकिला धनंजय, बिनुरा फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।

close whatsapp