Dunith Wellalage के परफॉरमेंस पर आया Lasith Malinga का बड़ा बयान, कहा- श्रीलंका ने 12 खिलाड़ियों के.साथ …….
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने कहा कि, यह कहना उचित होगा कि श्रीलंका ने आज 12 खिलाड़ियों के साथ खेला, Dunith Wellalage ने बहुत अच्छा खेला।
अद्यतन - सितम्बर 13, 2023 12:42 अपराह्न
भारत और श्रीलंका के बीच बीते मंगलवार को श्रीलंका के कोलंबो में एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। बता दें इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 41 रनों से जीता। भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाज का प्रदर्शन कमाल का रहा।
खासकर, दुनिथ वेललेज का, जिन्होंने अकेले टीम इंडिया (Team India) के आधे खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। दुनिथ ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया। वहीं श्रीलंका के प्रदर्शन पर इस टीम के पूर्व खिलाड़ी लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने प्रतिक्रिया दी है। साथ ही दुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) की जमकर तारीफ की।
श्रीलंका ने आज 12 खिलाड़ियों के साथ खेला- लसिथ मलिंगा
दरअसल लसिथ मलिंगा ने कहा कि, यह कहना उचित होगा कि श्रीलंका ने आज 12 खिलाड़ियों के साथ खेला। ड्यूनिथ कितना अच्छा था, उनके पास अपने युवा कंधों पर हरफनमौला कौशल होने के साथ एक शानदार प्रतिभा थी। मेरा मानना है कि वह अगले दशक के लिए वनडे में श्रीलंका के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनने की राह पर है।
बता दें भारत के खिलाफ प्रदर्शन के बाद दुनिथ ने पाकिस्तान के महान बल्लेबाज बाबर आजम से प्रेरणा मिलने की बात कही। वेललेज ने अपने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि, हालांकि परिणाम हमारे अनुरूप नहीं रहा, लेकिन मुझे मैदान पर अपने प्रदर्शन पर गर्व है।
उन्होंने आगे लिखा कि, बाबर आजम (Babar Azam) से सीख रहा हूं, जिनकी यात्रा और समर्पण मुझे प्रेरित करता रहेगा। हम आगे बढ़ते रहेंगे और जीत के लिए प्रयास करते रहेंगे। बता दें भारत के खिलाफ खेले गए मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मुकाबले में जहां 10 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए, वहीं श्रीलंका टीम 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 172 रन ही बना सकी।