भारत दौरे पर शर्मनाक हार झेलने के बाद, श्रीलंका टीम की सेलेक्शन कमिटी में हो सकते हैं बड़े बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत दौरे पर शर्मनाक हार झेलने के बाद, श्रीलंका टीम की सेलेक्शन कमिटी में हो सकते हैं बड़े बदलाव

पिछले साल एशिया कप के जीतने के बाद से श्रीलंका का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। 

Sri Lanka Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Sri Lanka Cricket Team (Image Credit- Twitter)

श्रीलंका क्रिकेट टीम द्वारा क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद जल्द ही टीम की चयन समिति में बड़े बदलाव हो सकते हैं। बता दें कि हाल में ही भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में मिली निराशाजनक हार के बाद प्रमोदया विक्रमसिंघे की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त किया जा सकता है।

गौरतलब है कि श्रीलंका टीम ने पिछले साल सितंबर में दुबई में हुए एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को मात दी थी। तो वहीं इसके बाद से टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है और टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाइंग राउंड से टीम बाहर हो गई।

तो वहीं इस मार्की टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जनवरी में भारत के साथ हुई तीन मैचों की वनडे व इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज को श्रीलंका ने क्रमश: 3-0 और 2-1 से गंवाया था। इसके बाद से विक्रमसिंघे की अगुवाई वाली चयन समिति पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। क्योंकि उनके द्वारा चयनसमिति की कमान संभालने के बाद श्रीलंका का प्रदर्शन लगातार गिर रहा है।

खुद को बचाने की कोशिश भी कर चुके हैं विक्रमसिंघे

बता दें कि श्रीलंका के न्यूजपेपर संडे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में प्रमोदया विक्रमसिंघे ने अपना बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है। विक्रमसिंघे ने कहा, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में हम तीसरे नंबर पर हैं। आठ साल में पहली बार देश ने एशिया कप जीता और उसके बाद टी-20 विश्व कप 2024 में सीधे एंट्री और उसके बाद हमने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। क्या ये हमारे द्वारा चुनी गई टीम के पारिणाम नहीं हैं?

बता दें कि सिलेक्शन कमिटी को बर्खास्त और जारी रखने का काम श्रीलंका की नेशनल स्पोर्ट्स सिलेक्शन कमिटी (NSSC) तय करेगी। जिसकी अगुवाई श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ शैवेंद्र सिल्वा कर रहे हैं। बता दें कि इस बाबत NSSC अपना फैसला 30 जनवरी को फाइनल करेगी।

close whatsapp