श्रीलंका ने भारत को पहले वनडे मैच में दिया 263 रनों का लक्ष्य, देखिए ट्विटर पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका ने भारत को पहले वनडे मैच में दिया 263 रनों का लक्ष्य, देखिए ट्विटर पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया

भारत की तरफ से कुलदीप और चहल की जोड़ी का लंबे समय के बाद दिखा कमाल।

Indian Cricket Team (Photo Source: Twitter)
Indian Cricket Team (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका और भारत के बीच 18 जुलाई को 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कोलम्बो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान दशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद टीम 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाने में कामयाब रही।

भारत की तरफ से इस मैच में 2 खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिला जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। वहीं लंबे समय के बाद टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी एकबार फिर से साथ खेलते देखने को मिली। भारत ती तरफ से मैच में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं दीपक चाहर के खाते में भी 2 विकेट आए।

करुणारत्ने ने अंत में खेली तेजी पारी स्कोर पहुंचाया 250 के पार

श्रीलंकाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अविष्का फर्नेंडो और मिनोद भानुका ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम किया, लेकिन फर्नेंडो 32 रनों की पारी खेलने के बाद चहल का शिकार बन गए। इसके बाद भानुका राजपक्षे और मिनोद भानुका को कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में पवेलियन भेजते हुए श्रीलंका टीम का स्कोर 89 पर 3 विकेट कर दिया।

यहां से पारी को फिर से पटरी पर लाना श्रीलंकाई मध्यक्रम के बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं था। जिसके चलते टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। अंत में बल्लेबाजी करने उतरे चामिका करुणारत्ने ने 35 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 50 ओवरों में 262 रन बनाने में कामयाब रही।

यहां पर देखिए फैंस ने श्रीलंकाई पारी के दौरान सोशल मीडिया पर क्या प्रतिक्रिया दी:

close whatsapp