SL vs AFG 2nd ODI Match Preview: देखें श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान दूसरे वनडे मैच का मैच प्रीव्यू - क्रिकट्रैकर हिंदी

SL vs AFG 2nd ODI Match Preview: देखें श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान दूसरे वनडे मैच का मैच प्रीव्यू

वनडे सीरीज के पहले मैच को अपने नाम कर चुकी है श्रीलंका

SL vs AFG 2nd ODI Match Preview (Image Credit- Twitter X)
SL vs AFG 2nd ODI Match Preview (Image Credit- Twitter X)

SL vs AFG 2nd ODI: अफगानिस्तान इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस वनडे सीरीज का दूसरा मैच 11 फरवरी को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 381 रन बनाए थे। पथुम निसंका व श्रीलंका की ओर से दोहरा शतक भी देखो मिला था। मैच में निसंका ने 210 रनों की शानदार पारी खेली थी।

हालांकि, जब अफगानिस्तान इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो छठे विकेट के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी ने 242 रनों की रिकाॅर्ड साझेदारी, टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम को मैच में 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड में श्रीलंका ने 8 और अफगानिस्तान ने 4 मैच जीते हैं।

पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच का इतिहास रहा है कि यहां पर होने वाले मैचों में पिच स्लो होती हुई नजर आती है। पहले मैच में भी यहां पर 700 से अधिक रनों का स्कोर देखने को मिला था। इस हिसाब से फैंस को एक और हाईस्कोरिंग मैच देखने को देखने को लग सकता है। खेल के आगे बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है। कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहेगा।

SL vs AFG 2nd ODI मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन (Predicted Playing XI):

श्रीलंका (SL):

पथुम निसंका, अविष्का फर्नाडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, दुशमंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन।

अफगानिस्तान (AFG):

रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकरम अलीखिल (विकेटकीपर), गुलाबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक।

SL vs AFG वनडे में हेड टू हेड रिकाॅर्ड्स (Head-to-Head Records):

Matches Played 13
Sri Lanka won 8
Afghanistan won 4
NR 00
Tied 01
First Meeting March 3, 2014
Last Meeting February 9, 2024

SL vs AFG 2nd ODI ब्राॅडकास्ट डिटेल्स (Broadcast Details):

Date Sunday, February 11
Timing 02:30 PM (IST)
Live Streaming Sony Sports 5
Live Broadcast Sony Liv

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए