श्रीलंका बनाम भारत के बीच तीसरे टी-20 मैच में बने ये महत्वपूर्ण रिकॉर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका बनाम भारत के बीच तीसरे टी-20 मैच में बने ये महत्वपूर्ण रिकॉर्ड

इससे पहले आखिरी बार श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ साल 2008 में द्विपक्षीय सीरीज किसी फॉर्मेट में जीती थी।

Wanindu Hasaranga. (Photo Source: Getty Images)
Wanindu Hasaranga. (Photo Source: Getty Images)

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ-साथ सीरीज को 2-1 से अपने नाम करते हुए पहली बार भारतीय टीम के खिलाफ किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में जीत हासिल की है। तीसरे मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारत को पहले 81 के स्कोर पर रोकते हुए शानदार प्रदर्शन किया और बाद में टीम ने 33 गेंद शेष रहते इस मैच में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली। हम आपको तीसरे टी-20 मैच के बाद इस सीरीज में बने रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं।

यहां पर देखिए सीरीज जीत के साथ तीसरे टी-20 में बने क्या नए रिकॉर्ड:

1 – टी-20 क्रिकेट इतिहास में श्रीलंकाई टीम ने पहली बार किसी द्विपक्षीय सीरीज में भारत के खिलाफ जीत हासिल की है। इससे पहले हुई 4 सीरीज में भारत ने 3 में जीत हासिल की थी, तो 1 ड्रॉ रही थी।


2 – श्रीलंका के खिलाफ सभी फॉर्मेट में लगातार 11 द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद भारत को पहली सीरीज हार का सामना करना पड़ा है।


3 – भारतीय टीम की तरफ से इस टी-20 सीरीज में कुल 7 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया जो किसी भी टी-20 सीरीज में टीम के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे ज्यादा है। इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2016 में हुई टी-20 सीरीज में टीम की तरफ से 7 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था।


4 – इस सीरीज में दोनों टीमों की तरफ से कुल 33 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला जो किसी भी 3 मैचों की टी-20 सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा है।


5 – भारतीय टीम की तरफ से इस सीरीज में 19 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला जो किसी भी टी-20 सीरीज में टीम के लिए सबसे बड़ी संख्या है।


6 – श्रीलंका ने लगातार 5 टी-20 द्विपक्षीय सीरीज गंवाने के बाद पहली सीरीज जीती है। इससे पहले आखिरी बार टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2009 में 3-0 से सीरीज को अपने नाम किया था।


7 – भारतीय टीम की लगातार 6 द्विपक्षीय सीरीज की जीत का सिलसिला इस सीरीज में हार के साथ खत्म हो गया।


8 – शिखर धवन भारतीय टीम के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए हैं।


9 – शिखर धवन टी-20 में 61 पारियों के बाद शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले वह साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।


10 – भारतीय टीम ने इस मैच में अपने शुरुआती 10 ओवरों में सिर्फ 39 रन बनाए जो किसी भी टीम द्वारा अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम स्कोर है।


11 – भारतीय टीम के ऊपरी क्रम के शुरुआती 5 बल्लेबाजों ने इस मैच में सिर्फ 29 रनों का योगदान दिया। यह टी-20 फॉर्मेट में किसी भी टीम की तरफ से दूसरा सबसे कम योगदान है।


12 –पिछले 12 टी-20 निर्णायक मैचों में भारतीय टीम की यह दूसरी हार है। इससे पहले टीम को साल 2019 में न्यूजीलैंज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।


13 – दुश्मांता चामीरा अब तक भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 14 विकेट हासिल कर चुके हैं।


14 – भारतीय टीम ने इस मैच में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना तीसरा न्यूनतम स्कोर बनाया है।


15 – वानिंदु हसरंगा अब भारत के खिलाफ एक टी-20 मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हसरंगा ने तीसरे मैच में सिर्फ 9 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए थे।

close whatsapp