भारत के खिलाफ सीरीज में कुसल परेरा की जगह यह खिलाड़ी बन सकता श्रीलंका टीम का कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ सीरीज में कुसल परेरा की जगह यह खिलाड़ी बन सकता श्रीलंका टीम का कप्तान

कुसल परेरा एक कप्तान के रूप में बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर सके।

Dasun Shanaka. (Photo by ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

श्रीलंका टीम का पिछले कुछ सालों में क्रिकेट की तीनों ही फॉर्मेट में यदि प्रदर्शन देखा जाए तो वह बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को एक के बाद सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और इसका एक उदाहरण टीम की रैंकिंग को देखकर साफ तौर पर पता चल जाता है। प्रदर्शन में इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह टीम में लगातार बड़े बदलाव होते रहना जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी काफी गिर जाता है। श्रीलंका टीम में कप्तानी के मोर्चे पर भी लगातार बदलाव देखने को मिले हैं। साल 2017 से अब तक 9 कप्तान श्रीलंका के लिए वनडे में कप्तानी करते हुए नजर आए।

वर्तमान में आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा टीम की कप्तानी कर रहे थे। इस साल की शुरुआत में परेरा को दिमुथ करुणारत्ने की जगह पर वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि परेरा कप्तान के तौर पर बिल्कुल भी कोई बड़ा बदलाव करने में नाकाम रहे जिससे अब उन्हें भी हटाने की बात चल रही है। कुसल परेरा की कप्तानी में श्रीलंका की टीम ने 9 वनडे मैचों में से 7 मैच में हार का सामना किया है, जिसमें बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में हार भी शामिल है।

अब कुसल परेरा की कप्तानी के प्रदर्शन को देखने के बाद चयनकर्ता उन्हें हटाने की तैयारी कर रहे है। एक खबर के अनुसार परेरा की जगह पर ऑलराउंडर खिलाड़ी दसुन शनाका को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो शनाका भारत के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज में टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल सकते हैं।

दसुन शनाका पहले भी कर चुके टीम की कप्तानी

ऐसा नहीं है कि दसुन शनाका पहली बार बतौर कप्तान श्रीलंका टीम के लिए खेल सकते हैं, बल्कि इससे पहले साल 2019 में पाकिस्तान के दौरे पर हुई टी-20 सीरीज में भी शनाका ने टीम की कप्तानी की थी। इस सीरीज में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया था।

दसुन शनाका ने श्रीलंका टीम के लिए वनडे क्रिकेट में कप्तानी नहीं की है और यह देखना दिलचस्प होगा कि यदि उन्हें जिम्मेदारी दी जाती है तो वह किस तरह टीम को आगे लेकर जाएंगे। शनाका ने अभी तक 28 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 611 रन बनाने के साथ 10 विकेट हासिल किए हैं। भारत के खिलाफ श्रीलंका को 13 जुलाई से पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

close whatsapp