SL vs PAK 2nd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान ने श्रीलंका पर बनाई 397 रनों की मजबूत बढ़त, अबदुल्ला शफीक ने ठोका दोहरा शतक
अबदुल्ला शफीक ने खेली 201 रनों की शानदार पारी
अद्यतन - जुलाई 26, 2023 6:47 अपराह्न

SL vs PAK 2nd Test, Day-3: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सिंहली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो में जारी दूसरे टेस्ट मैच में आज 26 जुलाई, बुधवार को खेल का तीसरा दिन समाप्त हुआ। तो वहीं तीसरे दिन की समाप्ति पर मेहमान टीम ने श्रीलंका पर 397 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है।
दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को पहली पारी में 166 रनों पर निपटाने के बाद, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 132 ओवर बाद 563 रन बना लिए हैं। साथ ही मेजबान श्रीलंका पर एक मजबूत बढ़त बनाने के साथ मैच पर भी मजबूत पकड़ बना ली है।
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान दूसरा टेस्ट मैच, तीसरे दिन का हाल:
बता दें कि दूसरे दिन का अधिकतर खेल बारिश की वजह से धुलने के बाद पाकिस्तान ने आज 178/2 से आगे खेलना शुरू किया। तो वहीं खेल के आज के दिन पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज अबदुल्ला शफीक से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली।
शफीक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 326 गेंदों में 201 रनों की शानदार पारी खेली, और श्रीलंका में दोहरा शतक लगाने वाले कुल तीसरे क्रिकेटर बन गए। बता दें कि शफीक ने अपनी इस पारी के दौरान कुल 19 चौके और 4 छक्के लगाए।
इसके अलावा खेल में आज पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने 51 और सऊद शकील ने 57 रनों की पारी खेली, हालांकि विकेटकीपर सरफराज अहमद 14 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। तो वहीं दिन के स्टंप के समय आगा सलमान 132* और मोहम्मद रिजवान 37* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
दूसरी ओर आपको श्रीलंका की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो अभी तक असीथा फर्नाडो 3 और बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ही 2 विकेट निकाल पाए हैं। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि खेल के चौथे दिन श्रीलंकाई गेंदबाज कैसी गेंदबाजी करते है?
Pakistan close out Day 3️⃣ with a significant lead 🏏@imabd28's double ton and @SalmanAliAgha1's outstanding 💯 being the highlights of a splendid display ✨#SLvPAK pic.twitter.com/KXRHEk4lmH
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 26, 2023