अर्जुन रणातुंगा ने Jay Shah पर लगाए थे गंभीर आरोप... अब श्रीलंका सरकार ने मांगी BCCI सेक्रेटरी से माफी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अर्जुन रणातुंगा ने Jay Shah पर लगाए थे गंभीर आरोप… अब श्रीलंका सरकार ने मांगी BCCI सेक्रेटरी से माफी

अर्जुन रणातुंगा ने जय शाह पर आरोप लगाया था कि उनके कारण श्रीलंका क्रिकेट बर्बाद हो रहा है।

Arjuna Ranatunga Jay Shah (Photo Source: X/Twitter)
Arjuna Ranatunga Jay Shah (Photo Source: X/Twitter)

Jay Shah Arjuna Ranatunga: ICC ODI World Cup 2023 का फाइनल 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम का सफर इस वर्ल्ड कप में निराशाजनक रहा है। श्रीलंका को बड़ा झटका तब लगा जब वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद आईसीसी ने सरकारी हस्तक्षेप के चलते श्रीलकाई क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था।

आईसीसी के इस फैसले के बाद अर्जुन राणातुंगा बौखला गए थे, और उन्होंने BCCI सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) पर आरोप लगाया था कि उनके कारण श्रीलंका क्रिकेट बर्बाद हो रहा हैं। अर्जुन रणातुंगा के इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ, अब श्रीलंका सरकार ने इस मामले को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है।

श्रीलंका सरकार ने दिया बड़ा बयान

अर्जुन रणातुंगा ने बयान दिया था कि, ‘जय शाह (Jay Shah) श्रीलंका क्रिकेट को चला रहे हैं। जय शाह के दबाव के कारण SLC बर्बाद हो रहा है। भारत में एक आदमी श्रीलंकाई क्रिकेट को बर्बाद कर रहा है। वह केवल अपने पिता के कारण शक्तिशाली है, जो भारत के गृह मंत्री हैं।’ अर्जुन रणातुंगा के इस बयान को लेकर श्रीलंका सरकार ने माफी मांग ली है। आज 17 नवंबर को ससंद में बात करते हुए मंत्री हरिन फर्नांडो और कंचना विजेसेकरा ने उस बयान को लेकर खेद व्यक्त किया।

यह भी पढ़े- Dua Lipa नहीं करेंगी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में परफॉर्म, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

मंत्रियों ने कहा कि इसकी जवाबदारी local administrators (स्थानीय प्रशासकों) की है बाहरी संस्थाओं की नहीं। मंत्री कंचना विजेसेकरा ने कहा कि, ‘हम एक सरकार के रूप में एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह के प्रति अपना खेद व्यक्त करते हैं। हम अपने संस्थानों की कमियों के लिए जय शाह (Jay Shah) या अन्य देशों पर उंगली नहीं उठा सकते, यह एक गलत धारणा है।’

 

close whatsapp