श्रीधरन श्रीराम को लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीधरन श्रीराम को लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया

लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर है जबकि ग्लोबल मेंटर गौतम गंभीर।

Sridharan Sriram
Sridharan Sriram. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने श्रीधरन श्रीराम को सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया है। बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर है जबकि ग्लोबल मेंटर गौतम गंभीर।

टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच प्रवीण तांबे हैं जबकि सहायक कोच विजय दहिया। फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था। हालांकि आगामी सीजन में टीम जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेगी और साथ ही इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को भी अपने नाम करना चाहेगी।

यह भी पढ़े: गस एटकिंसन के काफी बड़े फैन है स्टुअर्ट ब्रॉड, खुद पूर्व खिलाड़ी ने किया यह बड़ा खुलासा

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, ‘श्रीधरन श्रीराम के आने से हमारी टीम का सपोर्ट स्टाफ और भी मजबूत हो गया है। उनके पास काफी अनुभव है। उन्होंने बांग्लादेश पुरुष टी-20 टीम की भी कोचिंग की है। RPSG स्पोर्ट्स और लखनऊ सुपर जायंट्स उनके आने से काफी खुश हैं और हम उनका वेलकम भी करते हैं।’

यह रहा लखनऊ सुपर जायंट्स का ट्वीट:

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुकाबला खेलते समय लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल भी चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वो महत्वपूर्ण मुकाबलों में भाग नहीं ले पाए थे। हालांकि आगामी सीजन में वो भी अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगे।

श्रीधरन श्रीराम ने एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश टीम की कोचिंग की थी। भले ही बांग्लादेश टीम इन दोनों ही बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन श्रीधरन श्रीराम की कोचिंग ने कई लोगों का दिल जीता। अब आगामी सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स के पास सपोर्ट स्टाफ में अनुभव की कमी बिल्कुल नहीं होने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के खिलाड़ियों की नीलामी की भी डेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद सबके सामने आ जाएगी। टूर्नामेंट का आगामी सत्र काफी अच्छा होने वाला है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए