दूसरे टेस्ट का पहला दिन रहा पाकिस्तान के नाम, श्रीलंकाई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन दिखाने में रहे नाकाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

दूसरे टेस्ट का पहला दिन रहा पाकिस्तान के नाम, श्रीलंकाई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन दिखाने में रहे नाकाम

पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं।

Pakistan Team (Pic Source-Twitter)
Pakistan Team (Pic Source-Twitter)

आज यानी 24 जुलाई से श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। यह मैच कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। खेल का पहला दिन पूरी तरीके से पाकिस्तानी टीम के नाम रहा। श्रीलंका दूसरे टेस्ट के पहले दिन अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही।

बता दें, श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ और टीम अपनी पहली पारी में 166 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान की ओर से शानदार ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा ने 68 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए। उनके अलावा दिनेश चंडीमल ने 60 गेंदों में चार चौकों की मदद से 34 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। रमेश मेंडिस ने 44 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़े: Ashes 2023: जेम्स एंडरसन को पता है कि कब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना है: नासिर हुसैन

पाकिस्तान की ओर से युवा स्पिनर अबरार अहमद ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 20.4 ओवर में 69 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि नसीम शाह ने 41 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। शाहीन शाह अफरीदी ने 1 विकेट हासिल किया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 145 रन बनाए

जवाब में पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। वो अभी भी अपनी पहली पारी में 21 रनों से पीछे है। पाकिस्तान की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और इमाम उल हक मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि अब्दुल्लाह शफीक ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने अभी तक 99 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 74* रन बना लिए हैं।

शान मसूद ने भी उनका अच्छा साथ दिया और इस खिलाड़ी ने 43 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। अब्दुल्लाह शफीक के साथ पहले दिन का खेल खत्म होने तक बाबर आजम क्रीज पर टिके हुए हैं। पाकिस्तानी कप्तान ने अभी तक 8* रन बना लिए हैं। श्रीलंका की ओर से दोनों विकेट आसिथा फर्नांडो ने लिए। खेल का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

close whatsapp